राजपुर. ग्राम कोचली में शुक्रवार की देर रात 3 युवकों ने पेट्रोल लेने के बहाने किराना दुकान खुलवाया। जब व्यवसायी ने दुकान खोला तो उसकी पिटाई करने लगे। इसके बाद उसे गड्ढे में गिरा दिया और देशी कट्टे से उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली बांह को चीरते हुए सीधे उसके सीने में घुस गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं आवाज सुनकर जब व्यवसायी के पिता-पत्नी व बहन बाहर निकलीं तो तीनों ने उनकी भी कट्टे के बट व हाथ-मुक्के से पिटाई कर बेहोश कर दिया। वारदात को अंजाम देकर तीनों वहां से फरार हो गए। सूचना पर शनिवार की सुबह एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस तीनों युवकों की खोजबीन में जुट गई है।
Chhattisgarh के इस गांव में मलेरिया से 5 बच्चों समेत 8 की मौत, मचा हड़कंप बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डवरा चौकी अंतर्गत ग्राम कोचली निवासी संजय यादव पिता लखन यादव 26 वर्ष की किराना दुकान चलाता था। शुक्रवार की रात वह 8 बजे दुकान बंद कर अपने परिजनों के साथ सो रहा था। इसी बीच रात करीब 1 बजे 3 युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया। जब संजय ने अंदर से आवाज लगाई तो युवकों ने कहा कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। इस पर संजय ने दरवाजा खोल दिया।
दरवाजा खोलकर किराना दुकान में वह जैसे ही पहुंचा, तीनों युवकों ने कट्टा अड़ाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आवाज सुनकर पिता के अलावा उसकी 24 वर्षीय पत्नी व 23 वर्षीय बहन मुनिया यादव बाहर निकले। वे बीच-बचाव करने लगे तो युवकों ने उन्हें भी लात-मुक्के व कट्टे के बट से पीटा। वहीं उन्होंने संजय यादव को घर के बाहर एक गड्ढे में धकेल दिया। पिटाई से जब पिता, पत्नी व बहन बेहोश हो गए तो संजय गड्ढे से बाहर निकला।
हृदयविदारक घटना : मौत की दीवार के नीचे दब गया सो रहा परिवार, मां-बेटे ने तोड़ा दम, पति गंभीर इसी बीच तीनों में एक युवक ने कट्टे से उसे गोली मार दी। गोली संजय के दाएं बांह को चीरते हुए सीधे सीने में घुस गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इधर जब परिजनों को होश आया तो वे तत्काल संजय को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यवसायी की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। मृतक की एक 4 वर्षीय पुत्री व 2 वर्षीय पुत्र है।
एसपी पहुंचे घटनास्थल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना मिलते ही एसपी डीआर आंचला, एडिशनल एसपी नक्सली ऑपरेशन पंकज शुक्ला, पस्ता थाना प्रभारी दिलबाग सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार को ग्राम कोचली पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की मदद से मौके पर जांच की। घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों युवकों को वे नहीं पहचानते हैं। उनकी उम्र 25-30 वर्ष के बीच थी।
स्कार्पियो में BJP का झंडा लगाकर करते थे गंदा काम, UP से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार युवकों ने बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कहकर दुकान खुलवाया था लेकिन वे पैदल वहां पहुंचे थे। युवकों के नक्सली होने की बात भी सामने आ रही है। व्यवसायी की हत्या पुरानी रंजिश पर की गई है या कोई और अन्य कारण है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
4 साल पहले पिला दिया था जहर परिजनों ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व भी संजय यादव की जान लेने की कोशिश की गई थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे जहर पिला दिया था। तत्काल अस्पताल पहुंच जाने के कारण बमुश्किल उसकी जान बच पाई थी। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस व्यवसायी की हत्या की वजह फिलहाल पुरानी रंजिश मान रही है। इधर घटना की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।
आरोपियों की तलाश जारी देर रात 3 अज्ञात युवकों ने दुकान खुलवाकर व्यवसायी संजय यादव को गोली मार दी। इसके अलावा उसकी बहन, पत्नी व पिता की भी पिटाई की गई। आरोपियों ने किस कारण से उसे गोली मारी इसकी जांच की जा रही है। वही फरार आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
पंकज शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन
Hindi News / Balrampur / Breaking : आधी रात युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पिता-बहन व पत्नी को बेहोश होते तक पीटा