दिल्ली रेलवे स्टेशन में 3 माह पूर्व रोते हुए मिली थी किशोरी, अंबिकापुर
के दंपती ने काम का झांसा देकर बार में दिया था बेच, बाल कल्याण समिति से
वापस लेकर लौटी पुलिस
राजपुर. काम का झांसा देकर ग्राम आरा की एक किशोरी को अंबिकापुर के दंपती द्वारा दिल्ली ले जाकर पंजाबी बार में बेच दिया गया था। किशोरी किसी तरह बार संचालक के चंगुल से मुक्त होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। फिर यहां उसे रोता देख दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। उसने पुलिस को रो-रोकर सारा वाक्या बयां किया। किशोरी की बात सुनकर पुलिस भी सहम गई।
शराब के नशे में चूर अधीक्षक ने आश्रम में रात को बच्चों से की हैवानियत, रो-रोकर बताया दर्द पुलिस ने उसे वहां के बाल कल्याण समिति में तीन महीने तक रखा और इस दौरान उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई। फिर शनिवार को पुलिस उसे बलरामपुर लेकर पहुंची। किशोरी को उसके परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ बरियों चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आरा की एक 16 वर्षीय किशोरी गत वर्ष अंबिकापुर में ईंट भ_े में मजदूरी करने जाती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात वहां ठाकुरपुर निवासी सुनीता उरांव व उसके पति छोटेलाल उरांव से हुई। पति-पत्नी उसे हर महीने 6 हजार रुपए वेतन पर काम करने का झांसा देकर गत वर्ष अक्टूबर माह में दिल्ली ले गए और यहां पंजाबी बार में उसे बेच दिया। लेकिन यहां किशोरी का शोषण किया जाने लगा।
टीचर की अटकी सांस जब School में बच्चों की जगह बैठा मिला जहरीला सांप पति-पत्नी हर माह यहां पहुंचते और बार संचालक से पूरे 6 हजार रुपए लेकर किशोरी को कहते कि ये रकम तुम्हारे परिजन को दे देंगे लेकिन अपने पास रख लेते। इधर प्रताडऩा से किशोरी काफी परेशान हो चुकी थी। तीन महीने पूर्व वो किसी तरह बार संचालक के चंगुल से मुक्त होकर वहां रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उसके पास पैसे नहीं थे। भूखी-प्यासी किशोरी को रोते देख दिल्ली पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने सारे घटनाक्रम से अवगत कराया।
पति ने कहा- तुम्हारे और मेरे बीच का रिश्ता खत्म, फिर Wife ने उठाया ये खौफनाक कदम उसने पुलिस के सामने जो दर्द बयां किया उससे पुलिस भी सहम गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति में भेज दिया। इस दौरान उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाकर शनिवार को दिल्ली पुलिस उसे बलरामपुर लेकर पहुंची और यहां बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
इसकी जानकारी परिजन को दी गई। सोमवार को जनपद सदस्य मो. इलियाज के साथ परिजन बलरामपुर गए जहां किशोरी को उन्हें सौंप दिया गया। परिजन ने देर शाम बरियों चौकी में आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
Hindi News / Balrampur / Delhi स्टेशन पर पुलिस को रोती मिली CG की बेटी, बताई आपबीती तो उड़ गए होश