बलिया. सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में रविवार की रात झोपड़ी में आग लगने से लाखों का सामान राख हो गया। अगल- बगल के पक्के मकान भी जल गये। जिससे लाखों का नुकसान हुआ।
गांव के मुद्रिका गोंड के यहां भरसांय में भूजा भूनने का काम होता है। रविवार की रात में परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब दस बजे भरसांय में पड़ी राख से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ ली जो तेजी से बगल की अन्य झोपड़ियों व पक्के मकान तक फैल गई। आग की तपिश से परिवार वालों की नींद खुली और उनके शोर पर पड़ोसी आग बुझाने मौके पर पहुंचे तब तक चार झोपड़ियां व उनमें रखा घरेलू सामान राख हो गया। साथ ही पक्के मकान के दरवाजे व खिड़कियां भी जल गईं।
Hindi News / Ballia / आग का कहर, लाखों का सामान राख