scriptअब चलती ट्रेन में बनेगी चौकी, होगी एफआईआर | Balaghat: The police station will be make in the train | Patrika News
बालाघाट

अब चलती ट्रेन में बनेगी चौकी, होगी एफआईआर

रेलवे पुलिस के सभी थानेदार,चौकी प्रभारी थाने में नहीं,चलती ट्रेन मेें दिखाई देंगे।विशेषकर रात्रीकालीन गाडिय़ों में।

बालाघाटJun 05, 2015 / 01:29 pm

आभा सेन

police

police

बालाघाट। रेलवे पुलिस के सभी थानेदार, चौकी प्रभारी थाने में नहीं, बल्कि चलती ट्रेन मेें दिखाई देंगे। विशेषकर रात्री कालीन गाडिय़ों में पूरा दल-बल ट्रेन में यात्री सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। रेलवे पुलिस अधीक्षक के फरमान के बाद जबलपुर रीजन के सभी थाना, चौकियों को निर्देश भेज दिए गए है। हालांकि बालाघाट जीआरपी थाना में आदेश का इंतजार किया जा रहा है। आदेश मिलते ही अमज में लाने की बात कहीं जा रही है।

बढ़ती घटना पर प्लान
ट्रेन में बढ़ती घटना चोरी, लूट ने वरिष्ठों को चिंतित कर दिया है। घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना,चौकियों प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठों के ट्रेन में चलने से कनिष्ठों के काम में सुधार की उम्मीद है।

चलती ट्रेन में एफआईआर
चलती ट्रेन में यात्रियों के सामन चोरी होने पर यात्रा रद्द कर रिपोर्ट दर्ज करवाना, रिपोर्ट की कॉपी के लिए थानों के चक्कर लगाने की परेशानी के कारण दर्जनों यात्री रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते। थानेदार और चौकी प्रभारी टे्रन में चलेंगे तो चलती ट्रेन में एफआईआर हो सकेगी। सुविधा मिलने पर शत प्रतिशत यात्री शिकायत कर सकें गे। जिससे चोरी के सही आंकड़े मिलेंगे।
इनका कहना है
वरिष्ठ स्तर से ट्रेन में पेट्रोलिंग करने के आदेश प्राप्त नहीं हुए है। आदेश मिलते ही उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
-एसके मेरावी, एसआई जीआरपीएफ थाना बालाघाट

Hindi News / Balaghat / अब चलती ट्रेन में बनेगी चौकी, होगी एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो