रविवार की शाम अचानक खराब हुई तबीयत, लखनऊ पीजीआई में चल रहा है इलाज, मोदी लहर में भी नहीं हरा सकी चुनाव।
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के सबसे ईमानदार विधायक कहे जाने वाले आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से विधायक आलमबदी गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें लखनऊ ले जाया गया है, जहां उनका इलाज पीजीआई में चल रहा है। रविवार देर शाम हार्ट अटैक आने के बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ी। उनकी हालत अभी भी गंभीर बतायी गयी है। उनके लिये शहर के लोग दुआ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
विधायक आलमबदी (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह के साथी और अब
अखिलेश यादव करीबी जिनका वह सम्मान करते हैं विधायक आलमबदी आजमगढ़ के मातरबगंज के रहने वाले हैं। उनकी छवि एक ईमानदार नेता की है। रविवार की शाम अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और हालत गंभीर हो गई। उन्हें परिजनों ने तत्काल आजमगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया पर हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें शहर हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बतायी जा रही है।
विधायक आलमबदी सड़क चेक करते हुए (फाइल फोटो)
उनके बीमार होने की खबर जैसे ही शहर में फैली फोन से और घर पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी लेने का सिलसिला शुरू हो गया। उनकी बीमारी से समर्थक निराश हैं। विधायक के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहे है। विधायक के पुत्र मुस्तजाब आलम ने बताया कि अभी भी स्थित गंभीर बनी हुई है।
विधायक आलमबदी सड़क चेक करते हुए (फाइल फोटो)
Hindi News / Azamgarh / सपा के सबसे ईमानदार विधायक आलमबदी को आया हार्ट अटैक, सलाामती के लिये मांंगी जा रही दुआ