आजमगढ़. सरायमीर थाने में रविवार को नशीली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने वाले देवर और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी तरह का एक अन्य मामला देवगांव कोतवाली में पंजीकृत किया गया। अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में नामजद किए गए आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुट गई है।
सरायमीर थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने कोर्ट के माध्यम से नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करने तथा घटना की वीडियो बना लेने का आरोप अपने देवर और ससुर पर लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मुकामी पुलिस ने लगभग दो वर्ष पूर्व हुई इस घटना में नामजद किए गए पिता-पुत्र के खिलाफ रविवार को रिपोर्ट दर्ज की है। जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना अंतर्गत गुरैनी ग्राम निवासी देवर रिजवान तथा ससुर आफताब के खिलाफ आरोप लगाया गया है।
पीड़ित विवाहिता का पति विदेश रहता है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव को सौंपी गई है। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की रहने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के आरोप में नामजद आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में पीड़ित युवती के पिता ने क्षेत्र के सराय खुरसु ग्राम के राजभर बस्ती निवासी सूरज, नीरज, मनीष, अमित, अभिषेक, आशीष, दीपक तथा गोविंदा पर आरोप लगाया है।
Hindi News / Azamgarh / देवर ने भाभी को नशीली दवा पिलाकर किया रेप, वीडियो बनाया, उसके बाद