scriptशिव प्रतिमा तोड़ने के बाद आरोपी ने लिया आमिर खान की फिल्म PK का नाम, भगवान को इसलिये मानता था दुश्मन | After break God Statue Accused questioned about Aamir Khan Film PK | Patrika News
आजमगढ़

शिव प्रतिमा तोड़ने के बाद आरोपी ने लिया आमिर खान की फिल्म PK का नाम, भगवान को इसलिये मानता था दुश्मन

आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका से शादी के लिये मांगी थी मन्नत, पूरी न होने पर भगवान को मान बैठा दुश्मन।

आजमगढ़Jul 28, 2017 / 12:47 am

रफतउद्दीन फरीद

Amir Khan

Amir Khan

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में सावन के महीने में शिव प्रतिमा तोड़े जाने से पहले तो तनाव फैल गया। बाद में पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया तो मामला शांत हुआ। पर उस युवक ने प्रतिमा तोड़ने के बाद जो अजीब सवाल उठाया उसे सुनकर सब हैरत में पड़ गए। युवक ने आमिर खान की फिल्म पीके का नाम भी लिया।




शिव (प्रतीकात्मक)



प्रतिमा खंडित करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को प्रशासन के लोग मनोरोगी बताते रहे। पर वह लोग तब निरुत्तर हो गए जब उसने फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म पीके पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सवाल दागे। आरोपी चंद्रकांत सरोज का कहा कि पीके फिल्म में फिल्म अभिनेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर तो कोई कुछ नहीं बोला तो फिर मुझपर पाबंदी क्यों।




आमिर की फिल्म PK



आरोपी से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इसके पूर्व वह सरायमीर क्षेत्र में भी वह प्रतिमा तोड़ चुका है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के भाई को मौके पर बुलाया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आरोपी के पिता का नाम शंकर था। उसकी मौत के बाद चंद्रकांत को यह बात हमेशा खलती थी कि शंकर नाम के उसके पिता द्वारा बच्चों की परवरिश के लिए कुछ भी नहीं किया गया।


इसे भी पढ़ें


Lord Shiva
प्रतिमा टूटने के बाद तनाव


इसी के साथ चंद्रकांत किसी युवती से प्रेम प्रसंग चलने के दौरान उसने प्रेमिका से शादी की इच्छा रखते हुए ईष्टदेव से मन्नत मांगा। सफलता न मिलने पर चंद्रकांत ईश्वर को अपना दुश्मन मान बैठा।

Hindi News / Azamgarh / शिव प्रतिमा तोड़ने के बाद आरोपी ने लिया आमिर खान की फिल्म PK का नाम, भगवान को इसलिये मानता था दुश्मन

ट्रेंडिंग वीडियो