आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में सावन के महीने में शिव प्रतिमा तोड़े जाने से पहले तो तनाव फैल गया। बाद में पुलिस ने प्रतिमा तोड़ने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया तो मामला शांत हुआ। पर उस युवक ने प्रतिमा तोड़ने के बाद जो अजीब सवाल उठाया उसे सुनकर सब हैरत में पड़ गए। युवक ने
आमिर खान की फिल्म पीके का नाम भी लिया।
शिव (प्रतीकात्मक)
प्रतिमा खंडित करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को प्रशासन के लोग मनोरोगी बताते रहे। पर वह लोग तब निरुत्तर हो गए जब उसने फिल्म अभिनेता
आमिर खान की फिल्म पीके पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सवाल दागे। आरोपी चंद्रकांत सरोज का कहा कि पीके फिल्म में फिल्म अभिनेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर तो कोई कुछ नहीं बोला तो फिर मुझपर पाबंदी क्यों।
आमिर की फिल्म PK
आरोपी से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इसके पूर्व वह सरायमीर क्षेत्र में भी वह प्रतिमा तोड़ चुका है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के भाई को मौके पर बुलाया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आरोपी के पिता का नाम शंकर था। उसकी मौत के बाद चंद्रकांत को यह बात हमेशा खलती थी कि शंकर नाम के उसके पिता द्वारा बच्चों की परवरिश के लिए कुछ भी नहीं किया गया।
इसे भी पढ़ें
प्रतिमा टूटने के बाद तनाव
इसी के साथ चंद्रकांत किसी युवती से प्रेम प्रसंग चलने के दौरान उसने प्रेमिका से शादी की इच्छा रखते हुए ईष्टदेव से मन्नत मांगा। सफलता न मिलने पर चंद्रकांत ईश्वर को अपना दुश्मन मान बैठा।
Hindi News / Azamgarh / शिव प्रतिमा तोड़ने के बाद आरोपी ने लिया आमिर खान की फिल्म PK का नाम, भगवान को इसलिये मानता था दुश्मन