भारत की सबसे प्रसिद्ध लग्जरी एसयूवी कारों में से एक ऑडी क्यू7 का नया वर्जन लॉन्च हो गया है। जर्मन कंपनी की यह एसयूवी कार भारत में 8 सालों से बिक रही है। इस बार कंपनी ने इसे पूरी तरह से नया रूप दिया है। 2016 ऑडी क्यू7 की कीमत 72 लाख रूपए से शुरू है।
2016 Audi Q7 में 3.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जिससे 252पीएस की अधिकतम ताकत और 600एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा होता है।
नई क्यू7 अपने पूर्ववर्ती मॉडल से कई मायनों में अलग है, हालांकि इसमें पुराने मॉडल की कई चीजें बरकरार रखी गई हैं।
नई क्यू7 में भी आउडी का सिग्नेचर हेक्सागॉनल ग्रिल और डीआरएल के साथ आने वाली स्लीक हेडलाइट्स बरकरार रखी गई है। नई क्यू7 के ऐरोडायनैमिक्स पर भी काम किया गया है और अब यह पहले से बेहतर है।
इस कार में वर्चुअल कॉकपिट एलसीडी स्क्रीन, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल्स और एमएमआई नेविगेशन पैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं। नई ऑडी क्यू7 में आपको बोस 3D ऑडियो सिस्टम, ऑटो पार्क असिस्ट के साथ ऑडी ऑटो ड्राइव सिस्टम और 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
ऑडी की गाडय़िां अपने शानदार इंटीरियर के लिए भी जानी जाती हैं। टॉप क्वॉलिटी के मटीरियल के इस्तेमाल की वजह से आउडी क्यू7 का इंटीरियर भी काफी आकर्षक लगता है।
नई क्यू7 को एक लाइटवेट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसकी वजह से गाड़ी का ओवरऑल वेट वर्तमान मॉडल से लगभग 325 किलो कम है।
नई ऑडी क्यू7 की कीमत 72 लाख रूपए है। जबकि इसके टेक्नॉलॉजी पैक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 77.5 लाख रूपए देने होंगे।
Hindi News / Automobile / Car Reviews / ऑडी ने लॉन्च की 72 लाख की नई क्यू7, जानिए क्या है खास