scriptसेल्फी लेने के चक्कर में गई 2 किशोरों की जान | Turkey : Two teens killed while trying to take selfie outside airport | Patrika News
एशिया

सेल्फी लेने के चक्कर में गई 2 किशोरों की जान

उनके साथ तीन और मित्र थे, जिन्होंने कहा कि तारों के बाड़े को पार कर बीच
सड़क पर जाकर प्लेन की लैंडिंग के साथ पांचों एक सेल्फी लेना चाहते थे

Dec 30, 2015 / 06:41 pm

जमील खान

Selfie

Selfie

लंदन। तुर्की में एक विमान को पृष्ठभूमि में लेकर बीच सड़क पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोरों की जान चली गई। मुहम्मत बोजकुर्त (17) तथा कगलार सावस्की (19) को तुर्की में एक हवाईअड्डे के बाहर एक ट्रक ने कुचल दिया।

उनके साथ तीन और मित्र थे, जिन्होंने कहा कि तारों के बाड़े को पार कर बीच सड़क पर जाकर प्लेन की लैंडिंग के साथ पांचों एक सेल्फी लेना चाहते थे।

लेकिन अंधेरा होने के कारण ट्रक का चालक उन्हें नहीं देख पाया। अन्य तीन बच गए, जबकि बोजकुर्त व सावस्की नहीं बच पाए।

Hindi News / world / Asia / सेल्फी लेने के चक्कर में गई 2 किशोरों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो