ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश सुरक्षा एजेंसियों की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन कमांडो में छह आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। वहीं बांग्लादेशी सेना ने बताया कि इस हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना के ब्रिगेडियर जनरल नईम अशरफ चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि 13 बंधकों को जिनमें एक जापानी भी शामिल है, मुक्त करा लिया गया। सेना ने रेस्तरां में अपनी कार्रवाई 12 घंटे में पूरी की। इससे पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद करीब 100 कमांडो रेस्टोरेंट में घुसे।
इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट और अल कायदा दोनों ने ली है। बांग्लादेशी मीडिया ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से इस आतंकी हमले के करीब चार घंटे बाद इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है आईएस पहले ही इस तरह के हमलों की चेतावनी दे चुका था। रेस्त्रां के बाहर भारी तादाद में कमांडो और सुरक्षा बल मौजूद हैं। वहीं, रेस्त्रा में दो ताजे बम धमाकों की बात भी कही जा रही है।
– लेफ्टिनेंट कर्नल तुहुन मोहम्मद मसूद ने ट्वीट करके यह दावा है कि 13 बंधकों को छुड़ा लिया गया है। छुड़ाये गए लोगों में जापानी और भारतीय शामिल हैं। उधर, ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में 12 बंधकों के छुड़ाए जाने की बात कही जा रही है।
– प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांच हमलावरों को मार गिराया है और एक पकड़ लिया गया है। दो आतंकियों का पता नहीं चल पाया है।
Hindi News / world / Asia / ढाका: IS का आतंक, 26 विदेशियों को धारदार हथियारों से मार डाला