scriptपुतिन की बढ़ती जा रही है लोकप्रियता, इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर बने | Putin voted person of the year in Israel | Patrika News
एशिया

पुतिन की बढ़ती जा रही है लोकप्रियता, इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर बने

पुतिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें इजरायल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया

Jan 03, 2016 / 11:44 am

Rakesh Mishra

President Vladimir Putin

President Vladimir Putin

बीजिंग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें इजरायल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया है। वेबसाइट ‘जेरूसलम 290’ द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में शामिल 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है, जबकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रही हैं। सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि पुतिन 2015 में इजरायल के लोगों पर अपनी छाप छोडऩे में कामयाब रहे हैं।

लोकप्रिय पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा मर्केल को 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। मर्केल को इस सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 15 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि पुतिन को नवंबर में ‘फोब्र्स’ पत्रिका द्वारा लगतार तीसरे साल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली शख्सियत भी चुना गया था।

Hindi News / world / Asia / पुतिन की बढ़ती जा रही है लोकप्रियता, इजरायल के पर्सन ऑफ द ईयर बने

ट्रेंडिंग वीडियो