scriptपाकिस्तान : सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई | Pakistan : SC to hear plea against decisions of military courts | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान : सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई

गत 24 फरवरी को अंतिम सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जमाली ने कहा था कि
सैन्य अदालत के फैसलों के खिलाफ सभी अपीलों पर एक साथ सुनवाई की जाएगी

Mar 14, 2016 / 07:32 pm

जमील खान

Pakistan SC

Pakistan SC

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सैन्य अदालत द्वारा आतंकियों को दी गई सजा के खिलाफ अपीलों पर सर्वोच्च न्यायालय बुधवार से सुनवाई करेगा। इस तरह की दस अपीलें शीर्ष अदालत में दायर की गईं हैं। इन अपीलों की सुनवाई शीर्ष अदालत के प्रधान न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पीठ करेगी।

गत 24 फरवरी को अंतिम सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जमाली ने कहा था कि सैन्य अदालत के फैसलों के खिलाफ सभी अपीलों पर एक साथ सुनवाई की जाएगी और जब तक इन अपीलों पर निर्णय नहीं हो जाता, तब तक सैन्य अदालत से दोषियों को मिली सजाएं स्थगित रहेंगी।

सैन्य अदालत ने दोषियों में दो को मौत की सजा सुनाई है। इन पर 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के सैनिक पब्लिक स्कूल हत्याकांड में संलिप्त होने का आरोप है। सैनिक स्कूल पर हमले में 141 लोगों की हत्या हुई थी जिनमें अधिकांश बच्चे थे।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान : सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो