scriptपाकिस्तानः बस में बम धमाके से 15 की मौत 25 घायल | Pakistan: bomb blast in the bus fifteen died and twenty five injured | Patrika News
एशिया

पाकिस्तानः बस में बम धमाके से 15 की मौत 25 घायल

पिछले साल पेशावर में ही एक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ था मारे गए थे 140 बच्चे और टीचर्स

Mar 20, 2016 / 10:27 am

पुनीत पाराशर

Pakistan Bomb Blast

Pakistan Bomb Blast

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में एक बस में धमाके से 15 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। यह धमाका बुधवार को उस वक्त हुआ जब यह बस सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। बम डिस्पोजल यूनिट के मुताबिक, यह हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव था। करीब 8 किलोग्राम एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया है।

किसी आतंकी गुट ने नहीं ली जिम्मेदारी-
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह बस सिविल सेक्रेटेरिएट की ओर रवाना हुई। जैसे ही बस मारदान के सुनहरी मस्जिद इलाके में पहुंची, इसमें ब्लास्ट हो गया। सिक्युरिटी फोर्सेस ने पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पहले से प्लान्ट किया गया था बम-
पेशावर के एसपी मोहम्मद काशिफ ने कहा कि बस में पहले से बम प्लान्ट किया गया था। मारे गए लोगों में एक पुलिस अफसर भी शामिल है। सभी घायलों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल पेशावर में ही एक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 140 बच्चे और टीचर्स मारे गए थे।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तानः बस में बम धमाके से 15 की मौत 25 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो