बेरुत। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने सीरिया के पूर्वी शहर डीर अल-जोर से अपहृत किए गए 400 नागरिकों में से 270 को रिहा कर दिया। अपहृत नागरिकों में से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि इन लोगों को डीर अल-जोर में शनिवार को तब अपहृत किया गया था जब आईएस के लड़ाकों ने सरकार द्वारा नियंत्रित इलाकों पर आक्रमण किया था। इनमें से अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे थे।
उन्होंने बताया कि कब्जा किए इलाके के घरों में मंगलवार को छापेमारी के दौरान 50 अन्य लोगों को अपहृत किया गया था। मानवाधिकार प्रमुख रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि इस आतंकवादी समूह ने पूछताछ के लिए 14 से 55 आयुवर्ग के पुरुष बंधकों को रखा गया है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका के डीर अल-जोर में नागरिकों के खिलाफ हिंसा की निंदा की है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर एक संक्षिप्त द्वारा इस्लामी राज्य की चर्चा करते हुए कहा कि हमने आई.एस.आई.एल द्वारा बंदी बनाए गए सभी नागरिकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है।
Hindi News / world / Asia / कुख्यात आतंकवादी समूह आईएस ने किया 270 नागरिकों को रिहा