scriptमसूद अजहर तक भारत को नहीं पहुंचने देगा पाकिस्तान | India can not get access to Pathankot attach mastermind Masood Azhar | Patrika News
एशिया

मसूद अजहर तक भारत को नहीं पहुंचने देगा पाकिस्तान

मसूद से पूछताछ के संबंध में पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया में कुछ भी आदान-प्रदान करने जैसी डील नहीं हुई

Apr 01, 2016 / 08:35 am

Rakesh Mishra

Masood Azhar

Masood Azhar

नई दिल्ली। पठानकोट आए पाकिस्तानी जांच दल को भले ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हर तरह से सहयोग को तैयार हैं। लेकिन, पाकिस्तान जाकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर से पूछताछ करने की भारत की नीति अधर में है, पाक सरकार उसे अजहर तक नहीं पहुंचने देगी।

पाकिस्तान सरकार के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक एनआईए की यह मांग बेकार है। मसूद से पूछताछ के संबंध में पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया में कुछ भी आदान-प्रदान करने जैसी डील नहीं हुई है। अधिकारी के मुताबिक, वो पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका की जांच करना चाहते थे इसलिए भारत आए। यहां भारत की जिम्मेदारी यह है कि वो उनके साथ सहयोग करे ताकि वो और सबूत इकट्ठा कर सकें, जिससे केस और मजबूत बन सके। पाक अधिकारी ने ये भी कहा कि अजहर पर पाक के कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा, ऐसे में भारत को मसूद अजहर तक पहुंचाने का कोई मतलब नहीं बनता।

एनआई प्रमुख ने पूछताछ की मांग की
एनआइए प्रमुख शरद कुमार ने कहा था कि वे पाक के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय तक जाकर अजहर से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगें। भारत का मानना है कि उसके पास अजहर के खिलाफ प्रयाप्त सबूत हैं।

Hindi News / world / Asia / मसूद अजहर तक भारत को नहीं पहुंचने देगा पाकिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो