scriptखुशखबरी, व्हाट्सएप ग्रुप में 100 की बजाए 256 लोगों को कर सकते हैं ऐड | now whatsapp supports up to 256 users in group | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

खुशखबरी, व्हाट्सएप ग्रुप में 100 की बजाए 256 लोगों को कर सकते हैं ऐड

व्हाट्सएप के नए वर्जन में अब आप फ्रेंड ग्रुप में 100 की बजाए 256 यूजर्स को एड कर सकते हैंँ

Feb 05, 2016 / 08:54 am

Anil Kumar

Whatsapp Emojis

Whatsapp Emojis

नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि अब ग्रुप में यूजर्स को ऐड करने की संख्या बढ चुकी है। पिछले दिनों अपनी सर्विस लाइफटाइम के लिए फ्री करने वाले पॉप्युलर इंस्टंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर ऐड किया है। अब आप ग्रुप चैट में 100 की जगह 256 लोगों को ऐड कर सकते हैं।

मौजूदा वर्जन में मिली है सुवधा
व्हाट्सएप की वेबसाइट पर मौजूद वर्जन (2.12.437) में ग्रुप चैट में अधिकतम सदस्यों की संख्या 100 से बढ़ाकर 256 कर दी गई है। शुरूआत में व्हाट्सएप ग्रुप चैट में सिर्फ 50 सदस्य जोड़े जा सकते थे, लेकिन नवंबर 2014 में यह लिमिट बढ़ाकर 100 कर दी गई थी।

यहां से करें डाउनलोड
यह अपडेटेड ऐप आपको अभी गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, क्योंकि यह बीटा (टेस्टिंग) वर्शन है। फिर भी आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के होमपेज से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि जनवरी में व्हाट्सएप ने अपनी सब्स्क्रिप्शन फीस खत्म करके अपनी सर्विस लाइफटाइम के लिए फ्री कर दी थी। चर्चा यह भी है कि इसमें विडियो कॉलिंग का फीचर भी जोड़ा जा सकता है। पिछले दिनों विडियो कॉलिंग वाले वर्शन के स्क्रीनशॉट भी सामने आए थे। 

Hindi News / Gadgets / Apps / खुशखबरी, व्हाट्सएप ग्रुप में 100 की बजाए 256 लोगों को कर सकते हैं ऐड

ट्रेंडिंग वीडियो