scriptखुशखबरी, अब Play Store पर आया Star Ward Game, फ्री करें डाउनलोड | New Star Wars games on Play Store for download released | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

खुशखबरी, अब Play Store पर आया Star Ward Game, फ्री करें डाउनलोड

स्टार वार्स के शौकीनो के लिए हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर 2 स्टार वार्स गेम उपलब्ध करवाए गए हैं

Jan 07, 2016 / 10:11 am

Anil Kumar

star wars

star wars

नई दिल्ली। स्टार वार्स के शौकीनो के लिए हाल ही में प्ले स्टोर पर 2 स्टार वार्स गेम उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें से एक गेम को फ्री और एक को पेड केटेगरी में रखा गया है। इन दोनों ही गेम्स को नई रिलीज के तहत उपलब्ध कराया गया है।

इसें करें फ्री में डाउनलोड
गूगल प्लेस्टोर पर आए इन गेम्स में से एक गेम का नाम स्टार वॉर्स गैलेक्सी ऑफ हीरोज रखा गया है जो आपके पसंदीदा स्टार वार्स करैक्टर्स को दिखाती है। टीम्स और क्राफ्ट की मदद से इस गेम में आपको बैटल जीतनी होगी, इसके साथ गेम में अच्छे ग्राफिक्स को शामिल किया गया हैं जो लोकेशंन को अच्छे तरीके से दर्शाते है। खास बात यह है कि आप इस गेम में अपनी टीम को क्रिएट कर सकते है, उन्हें ट्रेन कर सकते है और अपने स्टार वार्स हीरोज को कलैक्ट कर सकते है। इस गेम का मेमोरी साइज 33 एमबी रखा गया है।


इस गेम के लिए देने होंगे पैसे
इसके साथ स्टार वार्स का second गेम स्टार वार्स कोटोर को पेड केटेगरी के अंदर रखा गया है। इस गेम की कीमत 637.47 रूपए है जो रोल-प्लेइंग एक्सपीरियंस देता है और 40अलग-अलग तरह की पावर्स के साथ एचआईडी कंट्रोलर को सपोर्ट करती है। इस गेम के मैमरी साइज को 2.4 जीबी रखा गया है।

Hindi News / Gadgets / Apps / खुशखबरी, अब Play Store पर आया Star Ward Game, फ्री करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो