scriptकहां पर है आपका फ्रेंड, तुरंत लोकेशन बता देगा ये मोबाइल एप | Find My Friend app to tell you location | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

कहां पर है आपका फ्रेंड, तुरंत लोकेशन बता देगा ये मोबाइल एप

इस मोबाइल एप के जरिए आप अपने फ्रेंड की लोकेशन का तुरंत पता लगा सकते हैं

Mar 04, 2016 / 10:18 am

Anil Kumar

Find My Friend

Find My Friend

नई दिल्ली। जब आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते है और उस समय आपका कोई फ्रेंड लेट हो जाता तो उससे जुड़े रहने का कोई जरिया नही मिलता है। कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि नेटवर्क नही मिलने पर आप उसे कॉल और मैसेज भी नहीं कर पाते है। लेकिन अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो आपकी ये सारी परेशानियां दूर कर देगा।

पता चल जाएगी रियल टाइम लोकेशन
यह एप फाइंड माय फ्रेंड्स नाम से आया है। Find My Friend App से आप अपने फ्रेंड की रियल टाइम Location देख सकते है। इसके अलावा इस एप से सिर्फ लोकेशन का पता कर सकते हैं बल्कि आप चैट भी कर सकते है। चैट करने के साथ यूजर्स को न्यूज भी शेयर कर सकते है। अगर कोई इमरजेंसी है तो आप अपने दोस्तों का जल्दी से पता लगा सकते है।


ऐसे पता चलेगी लोकेशन
जब यूजर्स इस एप का इस्तेमाल करेंगे तो यह उनका सबसे फेवरेट फ्रेंड लोकेटर एप बन जाएगा। यूजर्स इस एप के ग्रुप कम्युनिकेटर का इस्तेमाल करके आउटिंग का प्लान भी कर सकते है। आपका दोस्त आपसे कितनी दूर है इस एप से पता चल जायेगा। एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को आसनी से डाउनलोड कर सकते है।

Hindi News / Gadgets / Apps / कहां पर है आपका फ्रेंड, तुरंत लोकेशन बता देगा ये मोबाइल एप

ट्रेंडिंग वीडियो