अनुपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. जिले में एक प्रेमीका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट बस इसलिए काट दिया कि जब वो उसके साथ संबंध बनाना चाह रही थी तो वो मना करने लगा. बस इतने में गुस्से में आकर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से कई वार कर डाले. जिसके बाद युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
जमुना कॉलरी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अवैध संबंधो के चलते प्रेमिका ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या का प्रयास किया। 29 वर्षीय प्रेमिका ने शादी से इंकार करने वाले प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर काट दिया। इस दौरान महिला ने अजय के गले के उपर भी चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास किया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फ़िलहाल पीड़ित को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कोतमा कॉलरी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ओमकार तिवारी के अनुसार दोनों में लगभग 12-15 साल पूर्व से सम्बंध था। जमुना कॉलरी निवासी अजय मांझी पिता जगदेव मांझी के अनुसार सुबह 8 बजे उसके आसपास मनसा मांझी ने फोन कर कोतमा बुलाया था। जिसमें महिला ने कहा था कि वह कोतमा आकर उसे जमुना ले आए।
जंगल में संबंध बनाने का दबाव डाल रही थी प्रेमिका
जब प्रेमी उसे लेकर आ रहा था तभी जंगल के पास प्रेमिका ने गाड़ी रोकवाई और सम्बंध बनाने को कहा, जब पीडि़त ने जंगल में इस काम को करने से मना किया तो प्रेमिका ने अपने बैग में रखे चाकू से उसके गुप्तांग और गले पर कई वार कर डाले।
वहीं दूसरी ओर मनसा मांझी पुत्री ओमप्रकाष मांझी जमुना कॉलरी निवासी का कहना है कि अजय मांझी द्वारा पिछले 10 वर्षो से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ अवैध सम्बंध बनाता रहा है। शुक्रवार को भी कोतमा से लेकर जमुना आने के दौरान रास्ते में जंगल में बाइक रोककर जबरजस्ती करने का प्रयास किया। अजय मांझी व मनसा मांझी दोनों शादी शुदा होने के बावजूद भी लगभग 10 वर्षो से एक दूसरे के साथ सम्बंध बनाते रहे थे। इसमें मनसा मांझी ने तो अपने पति से तलाक तक ले लिया था।
अवैध संबंधो की वजह से घटना घटित हुई है। दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर दोनों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले की जांच पडताल की जा रही है।
ओमकार तिवारी, थाना प्रभारी भालूमाड़ा
Hindi News / Anuppur / जंगल में गाड़ी रोक करना चाहती थी सेक्स, प्रेमी ने मना किया तो काट दिया प्राइवेट पार्ट