न्यूयॉर्क। यूएस में पाकिस्तान की नादिया अली एक फेमस पोर्न स्टार हैं। नादिया महज एक साल के अंदर ही अपनी इंडस्ट्री में काफी फेमस हो चुकी है। लेकिन अब अपने ही देश में उस पर बैन लग चुका है और ज्यादातर देशवासी उससे नफरत करते हैं। हालांकि इस बैन के बादवजूद नादिया का कहना है वह पोर्न मूवीज में काम करती रहेंगी
पाक कल्चर को प्रमोट करती है, धर्म नहीं
नादिया द्वारा हाल ही में एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंरव्यू दिया गया था जिसके बाद वो चर्चा में आई। वह एकमात्र पाकिस्तानी पोर्न स्टार है जो हिजाब पहनकर सेक्शुअल एक्टिविटीज करती है। इस बारे में उसका कहना है कि वह अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी स्टाइल को प्रमोट करती है न कि धर्म को। इस 24 साल की पोर्न एक्ट्रेस का कहना है कि हिजाब को मुस्लिम महिला के लिए बोझ समझा जाता है। लेकिन मैं अपनी मूवीज में इसे पहनकर महिलाओं की ताकत का मैसेज देती हूं। हिजाब पहनना पाकिस्तानी कल्चर है और में इसे फोलो करती हूं।
वीडियो वायरल हुए तब चला फैमिली को पता
नादिया के पोर्न स्टार होने का पता उसकी फैमिली को तब चला जब उसके पोर्न वीडियो वायरल हुए। इस बारे में नादिया कहना है कि मुझे तेजी से हिट्स मिल रहे थे और यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बात थी। इस बारे में मेरे रिश्तेदारों को भी पता है और उन्हें इस पर कोई परेशानी नहीं। हालांकि, वो पोर्न फिल्मों सही नहीं मानते।
फिल्मों के इसलिए पहनती है हिजाब
हिजाब पहनकर पोर्न फिल्में करने वाली नादिया का इसके पीछे का तर्क यह है कि उसें बचपन में बताया गया कि जो लड़की हिजाब नहीं पहनती उस कैरेक्टर खराब होता है और यह बात उसके मन में गहरे से बैठ गई थी। इसी वजह से उसने हिजाब पहनने का फैसला किया। वहीं यह देखने वालों को पागल कर देने वाला होता है।
जान से मारने की मिली धमकी
नादिया का कहना है कि पिछले साल लेबनानी-अमरीकन पोर्न स्टार मिया खलीफा को पोर्न मूवीज में हिजाब पहनने के लिए जान से मारने की धमकी मिली थी। उसी तरह मुझे भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। कई बार में इग्नोर कर देती हूं। हालांकि मैं कई बार पॉजिटिव जवाब भी देती हूं। अपनी बोल्ड सोच के लिए इनसे डरना नहीं चाहिए।
Hindi News / World / America / हिजाब वाली पाकिस्तानी पोर्न स्टार यूएस में हिट, मिली मारने की धमकी