ब्राजील: बस दुर्घटना में 54 लोगों की मौत
ब्राजील के सांता कैटरिना प्रांत में कल एक बस के गहरे खड्डे में
गिर जाने से 54 यात्रियों की मौत हो गई
रियो डी जैनिरो। ब्राजील के सांता कैटरिना प्रांत में कल एक बस के गहरे खड्डे में गिर जाने से 54 यात्रियों की मौत हो गई। ब्राजील सरकार के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस में सवार ईसाई समुदाय के लोगों का एक समूह पडोसी प्रांत पाराना में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान जोविन्विल्ले शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक मोड पर बस कई मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 54 यात्रियों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि आशंका है कि बस के ब्रेक फेल हो जाने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल के कर्मी शवों की बरामदगी का प्रयास कर रहे हैं। हादसे में घायल दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रोउस्सेफ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
Hindi News / World / America / ब्राजील: बस दुर्घटना में 54 लोगों की मौत