scriptलोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा, नये अध्यक्ष का इंतजार | waiting the new chief of public service commission | Patrika News
प्रयागराज

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा, नये अध्यक्ष का इंतजार

अध्यक्ष पद के लिए सियासी दांवपेंच जोरो पर है अगर माना जाए तो सपा अपने किसी करीबी को आयोग मे भेज सकती है

प्रयागराजMar 10, 2016 / 02:10 pm

Ashish Shukla

public service commission

public service commission

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ सुनील कुमार जैन का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। सरकार द्धारा अभी तक किसी की नियुक्ति का आदेश नही दिया गया हैं । आज भी कोई निर्णय नही हुआ तो आयोग जैसे महत्वपूर्ण संस्थान के सामने गम्भीर संकट होगा । हालांकि अध्यक्ष पद के लिए सियासी दांवपेंच जोरो पर है अगर माना जाए तो सपा अपने किसी करीबी को आयोग मे भेज सकती है ।

जानकारो के अनुसार सूबे के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव आयोग के अध्यक्ष बनाए जा सकते है पार्टी के कई कदद़ावर नेता पार्टी मुखिया से लेकर मुख्यमंत्री तक की परिक्रमा लगा रहे हैं।आयोग मे अपनी हनक रखने वाले कई अधिकारी एक पूर्व गृह सचिव को लाना चाहते है।

डाॅ अनिल यादव के हटाए जाने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने वरिष्ठ सदस्य डाॅ जैन को तीन महिने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था । आज शासन से काई आदेश आता है की नही इसका इंतजार है 

Hindi News / Prayagraj / लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा, नये अध्यक्ष का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो