फतेहपुर. रेलवे की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दिल्ली- हावड़ा रेल खंड पर विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार जीआरपी जवान का सरकारी रायफल लूट लिया गया और जवानों कोे इसकी खबर तक नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रमशीला एक्सप्रेस में जीआरपी के तीन जवान प्रमोद कुमार चौबे, अतिशय कुमार एवं अनामत अंसारी की ड्यूटी यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगी थी। मुगलसराय से चलने वाली इस ट्रेन में तीनों सिपाही अलग अलग बोगियों में थे । इस बीच ड्यूटी में लगे सिपाही प्रमोद कुमार चौबे यात्री बोगी में सिराथू स्टेशन के निकलते ही झपकी लेने लगा तभी सिराथू और फतेहपुर के बीच लुटेरों ने उनका रायफल गायब कर दिया। फतेहपुर में शताब्दी ट्रेन की पासिंग के समय लगभग 1 बजे सिपाही की नींद खुली तो सरकारी राइफल गायब मिली।
इस घटना की सूचना तत्काल फतेहपुर जीआरपी को दी गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में तैनात किये गए जवान कितनी लापरवाही से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते है इस घटना से पुलिस की लापरवाही का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
Hindi News / Prayagraj / ट्रेन में सोती रही पुलिस, रायफल ले उड़ा अपराधी