scriptसौ रुपए दीजिए और कीजिए भूल सुधार | Give and take correction hundred rupees | Patrika News
अजमेर

सौ रुपए दीजिए और कीजिए भूल सुधार

रेलवे में हाल ही में 18 हजार 252 पद पर भर्ती के लिए हो रहे ऑन लाइन आवेदन के समय कोई गलती अथवा कमी

अजमेरJan 07, 2016 / 05:53 am

मुकेश शर्मा

ajmer

ajmer

अजमेर।रेलवे में हाल ही में 18 हजार 252 पद पर भर्ती के लिए हो रहे ऑन लाइन आवेदन के समय कोई गलती अथवा कमी रहने पर अभ्यर्थी 100 रुपए शुल्क अदा कर सुधार करवा सकता है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तय की गई है।

रेलवे में गुड्स गार्ड के 7 हजार 591 सहायक स्टेशन मास्टर 5 हजार 942 कनिष्ठ लेखा सहायक मय टंकक 1 हजार 205 पद एवं वरिष्ठ लिपिक, कमर्शियल अप्रेंटिस, पूछताछ मय आरक्षण क्लर्क, ट्रेफिक अप्रेंटिस सहित अन्य पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लााखों अभ्यर्थियों के आवेदन करने का अनुमान है। ऑन लाइन आवेदन के समय जल्दबाजी में अनेक त्रुटियां रह जाती हैं अथवा कुछ कॉलम भरने से छूट जाते हैं। आवेदक के नाम अथवा जाति संबंधी जानकारियोंं के कॉलम में भी अनेक बार त्रुटियां रह जाती हैं। कॅरियर से जुड़ा मामला होने के मद्देनजर भर्ती बोर्ड प्रशासन की ओर से आवेदकों को इसमें संशोधन की सुविधा भी दी गई है। आवेदक यह संशोधन अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन कर सकते हैं।

 ऑनलाइन आवेदन के दौरान अनेक गलतियां रह जाती है। आवेदकों को इसके लिए संशोधन का अवसर दिया गया है। यह संशोधन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों का प्रारूप भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। बाद में किसी परेशानी से बचने के लिए आवेदक प्रारूप सहित अधिसूचना में दिए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर सकते हैं।
आर. के. जैन, अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर

Hindi News/ Ajmer / सौ रुपए दीजिए और कीजिए भूल सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो