आगरा। रेलवे ने आगरा और एटा के नागिरकों को खुशखबरी दी है। आगरा से एटा के बीच नई ट्रेन शुरू की है। अभी यह ट्रेन तीन माह ही संचालित होगी।
19 जुलाई से शुरू होगी
आगरा फोर्ट-एटा के मध्य प्रतिदिन तीन माह के लिए होली डे स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन नम्बर 04191/04192 चलाई जाएगी। गाड़ी नम्बर 04191 आगरा फोर्ट से एटा तथा गाड़ी नम्बर 04192 एटा से आगरा फोर्ट के बीच चलेगी। इस गाड़ी में कुल आठ सामान्य श्रेणी तथा दो एसएलआर के कोच होंगे। एटा से व्यक्ति सुबह आगरा आकर शाम को अपने घर लौट सकता है। दो घंटा 25 मिनट में ट्रेन एटा पहुंचेगी। सड़क मार्ग से साढ़े तीन से चार घंटे लगते हैं।
ये है समय
ट्रेन आगरा फोर्ट से शाम 6.10 पर चलेगी। 6.30 पर कुबेरपुर, सात बजे मितावली, 7.12 बजे बरहन, 7.22 बजे सिवला तेहू हाल्ट, 7.32 बडे शानगर तिमुआ हाल्ट, 7.44 बजे जलेसर सिटी और रात्रि 8.35 बजे एटा पहुंचेगी। एटा से सुबह 6.40 बजे प्रस्थान करेगी। 6.53 बजे शाहनगर तिमुआ हाल्ट, 7.03 बजे सिवाला तेहू हाल्ट, 7.18 बजे बरहन, 8 बजे कुबरेपुर और 8.40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
Hindi News / Agra / खुशखबरीः तीन महीने चलेगी होली डे स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन