आगरा में एयरपोर्ट की मांग को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन
समाजसेवी शैलेन्द्र नरवार ने 21 अप्रैल की रात को अपनी फोटो के साथ
प्रदर्शन की एक पोस्ट फेसबुक पर डालकर लोगों से इस मांग के समर्थन का
अनुरोध किया था ।
agra international airport
आगरा. आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग को सोशल मीडिया पर भारी जनसमर्थन मिल रहा है । इसके कारण एयरपोर्ट आंदोलन से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है ।
मोदी को वादा याद दिलाया
एयरपोर्ट आंदोलन के संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि विगत 21 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए वादे को याद दिलाते हुए शहर के विभिन्न संगठनों ने यमुना किनारे एत्माद्दौल्ला व्यू प्वांइट पर कागज के हवाई जहाज उड़ाकर जोरदार प्रदर्शन किया था ।
प्रदर्शन की फोटो फेसबुक पर पोस्ट
प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी शैलेन्द्र नरवार ने 21 अप्रैल की रात को अपनी फोटो के साथ प्रदर्शन की एक पोस्ट फेसबुक पर डालकर लोगों से इस मांग के समर्थन का अनुरोध किया था । उनके द्वारा फेसबुक पर डाली गयी पोस्ट को रिकार्डतोड़ समर्थन देकर अभी तक 1450 लोगों ने अपनी फेसबुक पर शेयर किया है । साथ ही इस पोस्ट को लोग निरंतर शेयर कर रहे हैं । उनकी अकेली पोस्ट को इतनी बड़ी शेयर से एयरपोर्ट आंदोलन को बहुत बल मिला है ।
पीएम मोदी जनता की मांग का सम्मान करें
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जनसमर्थन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और बिना विलंब के अपने वादे को पूरा कर आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को स्वीकृति दे देना चाहिए ।
Hindi News / Agra / आगरा में एयरपोर्ट की मांग को सोशल मीडिया पर भारी समर्थन