13 अप्रैल से 12 मई तक चलेगा लोक सुराज अभियान, आएंगे सीएम
जिले में 13 अप्रैल से 12 मई तक लोक सुराज अभियान शुरू किया जाएगा। इस
दौरान मुख्यमंत्री से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि और आलाअधिकारी शिरकत करेंगे।
धमतरी . जिले में 13 अप्रैल से 12 मई तक लोक सुराज अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि और आलाअधिकारी शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए कलक्टर भीम सिंह ने जिले के सभी छूटे हुए हितग्राहियों का आधार कार्ड शत-प्रतिशत बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।
जिले के औचक दौरे पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए 58 मशीनें आ गई हैं। इसके जरिए छूटे हुए सभी हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाया जाना है। समय सीमा की बैठक में उन्होंने जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों को समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करने के लिए कहा। एसडीएम और तहसीलदार से भी उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए कहा, ताकि मरीजों को इलाज के लिए देरी और असुविधा न हो। बैठक में बताया गया कि 13 अप्रैल से 12 मई तक लोक सुराज अभियान शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारी जिले के औचक दौरे पर पहुंचेंगे।
Hindi News / Dhamtari / 13 अप्रैल से 12 मई तक चलेगा लोक सुराज अभियान, आएंगे सीएम