scriptबिगब्लॉक ने दर्ज किया 8.65 करोड़ का लाभ | business | Patrika News
समाचार

बिगब्लॉक ने दर्ज किया 8.65 करोड़ का लाभ

20 फीसदी की दर से अंतिम लाभांश की अनुशंसा मुंबइ. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए। उक्त अवधि में कंपनी ने 55.6% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर के साथ 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 8.65 करोड़ रुपए का समेकित […]

जयपुरMay 09, 2024 / 12:26 am

Jagmohan Sharma

20 फीसदी की दर से अंतिम लाभांश की अनुशंसा

मुंबइ. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए। उक्त अवधि में कंपनी ने 55.6% वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर के साथ 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 8.65 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 5.56 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 46.55 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 67.95 करोड़ रुपए अर्जित किया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 12.55 करोड़ रुपए का ईबिटा दर्ज किया जबकि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 10.60 करोड़ रुपए का ईबिटा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1.22 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है। कंपनी ने वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन के अधीन वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 20% की दर से अंतिम लाभांश की अनुशंसा की है। 2015 में निगमित, ‘बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड’ 10.75 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष की स्थापित क्षमता के साथ एएसी ब्लॉक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक और एकमात्र सूचीबद्ध कंपनी है। कंपनी के विनिर्माण संयंत्र गुजरात में उमरगांव (वापी) और कपडवंज (अहमदाबाद) और महाराष्ट्र में वाडा (पालघर) में स्थित हैं। कंपनी एएसी उद्योग में कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने वाली बहुत कम कंपनियों में से एक है। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण साबू ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के नतीजे कंपनी के लिए मील का पत्थर है, जिसमें कंपनी ने उच्चतम राजस्व, ईबिटा और शुद्ध लाभ के आंकड़े हासिल किए हैं, जो कंपनी के मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है। स्वस्थ मार्जिन बनाए रखते हुए और दीर्घकालिक विकास रणनीति का पालन करते हुए कंपनी का निरंतर प्रदर्शन विकास प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Hindi News/ News Bulletin / बिगब्लॉक ने दर्ज किया 8.65 करोड़ का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो