scriptAir India Express: एयर इंडिया ने 25 स्टाफ को नौकरी से निकाला, बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर गए लोगों से कहा- काम पर लौट जाओ वर्ना… | Air India Express fired 30 cabin crew | Patrika News
राष्ट्रीय

Air India Express: एयर इंडिया ने 25 स्टाफ को नौकरी से निकाला, बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर गए लोगों से कहा- काम पर लौट जाओ वर्ना…

Air India Express fired Cabin Crews: एयरइंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के क्रू मेंबर की ओर से सामूहिक अवकाश लेने की वजह से आज भी एयरलाइंस की 74 उड़ानें रद्द हो गई हैं। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 केबिन क्रू मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया है।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 11:24 am

Akash Sharma

air india express
Air India Express fired Cabin Crews: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 केबिन क्रू को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि एक दिन पहले एयरलाइन के लगभग 300 कर्मचारियों ने बीमार होने की बात कही और अपने फोन बंद कर लिए। इससे बड़े पैमाने पर उड़ान बाधित हुई। नौकरी से निकाले जाने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। आज कुल 76 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा एयरलाइन ने हड़ताली केबिन क्रू को गुरुवार शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी दिया है। एयर इंडिया की सहायक कम लागत वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस अब टाटा समूह के स्वामित्व में है। 

क्रू मेंबर कर रहे इस बात का विरोध

सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी कंपनी की नई शर्तों का विरोध कर रहे हैं। साथ ही चालक दल ने कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी का आरोप लगाया है। सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों ने दावा किया है कि कुछ स्टाफ सदस्यों को वरिष्ठ पदों के लिए इंटरव्यू पास करने के बावजूद नौकरी की पेशकश नहीं की गई है। चालक दल ने अपने मुआवजे पैकेज में कुछ संशोधनों को भी हरी झंडी दिखाई है। ये सब तब हो रहा है जब एयरलाइन AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के साथ विलय के बीच में है।

टाटा समूह के लिए नई मुसीबत

एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट टाटा समूह के लिए नई मुसीबत है। बमुश्किल एक महीने बाद इसके पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा में उड़ानों के लिए रोस्टरिंग और उनके वेतन पैकेज में बदलाव सहित कई मुद्दों पर पायलटों के विरोध के कारण व्यवधान देखा गया।

Hindi News/ National News / Air India Express: एयर इंडिया ने 25 स्टाफ को नौकरी से निकाला, बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर गए लोगों से कहा- काम पर लौट जाओ वर्ना…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो