Kalka-Shimla heritage track ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/18/b2_4852464-m.png”>
नाले में तब्दील हुआ Kalka-Shimla heritage track
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन के परवाणू में हो रही भारी बारिश से हालात बेकाबू हो चले हैं। बारिश के चलते विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक ( Kalka-Shimla heritage track ) पर भारी भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन के चलते ट्रैक भारी मात्रा में गिरे मलबे से पट गया है। यहां तक कि मलबे के कारण ट्रैक एक बड़े नाले में तब्दील हुआ दिखाई दे रहा है।
बाढ़ से बेहाल असम और बिहार, 100 के करीब पहुंचा मौत का आकंड़ा, बिगड़े हालात
रेलवे की टीमें ट्रैक से मलबा को हटाने में जुटी
भूस्खलन से बाधित ट्रैक ( Kalka-Shimla heritage track ) की वजह से रेलवे ने तीन ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि रेलवे की कई टीमें ट्रैक से मलबा को हटाने में जुटी हुई हैं। लेकिन मलबा हटने तक ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर कर सकता है सुनवाई
Kalka-Shimla heritage track पूरी तरह अवरूद्ध
गौरतलब है कि बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते टकसाल और कालका स्टेशन के बीच भारी भूस्खलन हुआ था और ट्रैक पर अचानक मलबा आ गिरा था। इस दौरान गिरे मलबे की वजह से ट्रैक ( Kalka-Shimla heritage track ) पूरी तरह अवरूद्ध हो गया था।