scriptLIt Fest की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर | LIt Fest | Patrika News
जयपुर

LIt Fest की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर

अगले माह 5 मार्च से 14 मार्च 2022 को आयोजित होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 15वें संस्करण के साथ, एक बार फिर से गुलाबी नगरी में दस्तक देने को तैयार है। यह आयोजन होटल क्लाक्र्स आमेर में होगा।

जयपुरFeb 15, 2022 / 08:12 pm

Rakhi Hajela

LIt Fest की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर

LIt Fest की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर


पांच मार्च से शुरू होगा जयपुर लिट फेस्ट
जयपुर। अगले माह 5 मार्च से 14 मार्च 2022 को आयोजित होने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपने 15वें संस्करण के साथ, एक बार फिर से गुलाबी नगरी में दस्तक देने को तैयार है। यह आयोजन होटल क्लाक्र्स आमेर में होगा। फेस्टिवल की हर सुबह दिल को सुकून देने वाले प्रातकालीन संगीत के साथ होगी। 10 से 14 मार्च 2022 के ऑन-ग्राउंड फेस्टिवल का पहला दिन, दिल्ली के हिदुस्तानी शास्त्रीय गायक उज्जवल नागर के नाम रहेगा। दूसरे दिन की शुरुआत, इंडियन क्लासिकल गायिका व गीतकार आस्था गोस्वामी के सुरों से होगी। आस्था 17 भारतीय भाषाओं में गायन करती हैं। फेस्टिवल के तीसरे दिन, द आह्वान प्रोजेक्ट प्रस्तुति देगा, जिसमें संगीतमयी कहानी के माध्यम से प्रेम, मानवता और करुणा को दर्शाया जाएगा।
फेस्टिवल की चौथी सुबह, डगर घराना की शास्त्रीय गायिका, श्रीमति सोमबाला कुमार, अपने सुरों से श्रोताओं को मुग्ध करेंगी7 च्धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शोज् के अंतिम दिन, अकादमिक और संगीतकार प्रिया कानूनगो, भारत की विविधताभरी संगीतमयी विरासत की प्रस्तुति देंगी7
संगीतमयी सुबहों के साथ, सबके चहेते लिटरेरी फेस्टिवल में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में, एक खूबसूरत हेरिटेज इवनिंग का आयोजन होगा। इस ख़ास शाम में शास्त्रीय सुरों की मल्लिका और पंडित कुमार गंधर्व की बेटी व शिष्या, कलापनी कोमकली प्रस्तुति देंगी। इस हसीं शाम को और भी हसीं बनाने के लिए, कत्थक-नाट्य, स्वर्गीय पंडित बिरजू महाराज की भूतपूर्व शिष्या, अदिति मंगलदास कत्थक के रंग बिखेरेंगी और शाम का अंत आर्क स्कूल ऑफ़ डिजाइन, जयपुर के छात्रों की ओर से प्रस्तुत, एक फैशन शो से किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / LIt Fest की सुबह सुरों और शामें विरासत से होंगी सराबोर

ट्रेंडिंग वीडियो