जेएलएफ में दिया जाएगा सातवां महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार-2022 जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 के तहत 12 मार्च को मुगल टेंट में सातवां महाकवि कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार-2022 प्रदान किया जाएगा। देश के प्रतिभावान कवियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से यह पुरस्कार दिया जा रहा है। इस पुरस्कार का इस बार यह सातवां संस्करण है, जो श्री रंजीत होसकोटे को प्रदान किया जाएगा। इसके तहत उन्हें एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इस पुरस्कार का चयन नमिता गोखले, संजॉय के.रॉय, जयप्रकाश सेठिया, निरुपमा दत्त और सिद्धार्थ सेठिया की जूरी समिति ने किया है। उल्लेखनीय है कि रंजीत होसकोटे एक कल्चरल थियोरिस्ट व क्यूरेटर हैं। उनकी कविताएं भारत में अंग्रेजी की आधुनिक कविताओं के प्रवर्तकों को आगे बढ़ती हैं और रूप व सामग्री के संलयन के लिए जानी जाती हैं। उनके छह कविता संग्रहों में वैनिशिंग एक्ट, सेंट्रल टाइम और जोनाव्हेल शामिल हैं।