scriptJLF: आज होंगे 15 सेशन, साहित्य, कला , सिनेमा पर होगी चर्चा | JLF#Jaipur Literature Festival# | Patrika News
जयपुर

JLF: आज होंगे 15 सेशन, साहित्य, कला , सिनेमा पर होगी चर्चा

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत रविवार को दूसरे दिन तकरीबन 15सेशन आयोजित किए जाएंगे। दरबार हॉल में 12.30 बजे से 1.15 बजे तक होने वाले लुकिंग फॉर द एनमी सेशन में विलियम डेलरिम्पल के साथ बेट्टे डैम व क्रिस्टीना लैम्ब की बातचीत करेंगे। एक अन्य सेशन आउट ऑफ चाइना: हाउ टू चाइनीज एंडेड द एरा ऑफ वेस्टर्न डोमिनेशन विषय पर राणा मित्तर के साथ रॉबर्ट बिकर्स चर्चा करेंगे।

जयपुरMar 06, 2022 / 12:11 pm

Rakhi Hajela

JLF: आज होंगे 15 सेशन, साहित्य, कला , सिनेमा पर होगी चर्चा

JLF: आज होंगे 15 सेशन, साहित्य, कला , सिनेमा पर होगी चर्चा


जयपुर।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत रविवार को दूसरे दिन तकरीबन 15सेशन आयोजित किए जाएंगे। दरबार हॉल में 12.30 बजे से 1.15 बजे तक होने वाले लुकिंग फॉर द एनमी सेशन में विलियम डेलरिम्पल के साथ बेट्टे डैम व क्रिस्टीना लैम्ब की बातचीत करेंगे। एक अन्य सेशन आउट ऑफ चाइना: हाउ टू चाइनीज एंडेड द एरा ऑफ वेस्टर्न डोमिनेशन विषय पर राणा मित्तर के साथ रॉबर्ट बिकर्स चर्चा करेंगे।
लिट फेस्ट में आज होने वाले सेशन

इन अ फ्लाइट ऑफ स्टार्लिंग्स: द वंडर्स ऑफ कॉम्प्लेक्स सिस्टम्स
दोपहर 12.30 बजे से 1.15 तक (फ्रंट लॉन)
प्रियंवदा नटराजन के साथ जियोर्जियो पेरिसी की बातचीत, एचई विन्सेन्ज़ो डी लुकास द्वारा परिचय
भारत में इटली के दूतावास और इस्टिटूटो इटालियनो डि कल्टुरा की प्रस्तुति
अर्श्या गौड़, रानू भट्टाचार्य, सुयश दासगुप्ता

– रैशनेलिटी: वॉट इट इज, वॉय इट सीम्स स्केरी, वॉय इट मैटर्स
दोपहर 12.30 बजे से 1.15 तक (मुगल टैंट)
मिहिर एस शर्मा के साथ स्टीवन पिंकर की बातचीत

– लुकिंग फॉर द एनमी
दोपहर 12.30 बजे से 1.15 तक (दरबार हॉल)
विलियम डेलरिम्पल के साथ बेट्टे डैम व क्रिस्टीना लैम्ब की बातचीत
राजस्थान प्रत्रिका की प्रस्तुति

– आउट ऑफ चाइना: हाउ टू चाइनीज एंडेड द एरा ऑफ वेस्टर्न डोमिनेशन
दोपहर 1.30 बजे से 2.15 तक (फ्रंट लॉन)
राणा मित्तर के साथ रॉबर्ट बिकर्स की बातचीत


– साउथ एशियन साइंस फिक्शन
दोपहर 1.30 बजे से 2.15 तक (मुगल टैंट)
अरुणव सिन्हा के साथ तरुण के. संत, वंदना सिंह व मंजुला पद्मनाभन की बातचीत

– 10 फ्लैशपॉइंट्स
दोपहर 1.30 बजे से 2.15 तक (दरबार हॉल)
मिलन वैष्णव के साथ मनीष तिवारी की बातचीत


– द ओटोमन्स: खान्ज, सीजर्स एंड खलीफाज
दोपहर 2.30 बजे से 3.15 तक (फ्रंट लॉन)
विलियम डेलरिम्पल के साथ मार्क डेविड बेयर की बातचीत

गीत गाता हूं मैं: सिनेमा में गीत, बोल व कविता
दोपहर 2.30 बजे से 3.15 तक (मुगल टैंट)
अनु सिंह चौधरी के साथ राज शेखर की बातचीत


– सन ऑफ सिन
दोपहर 2.30 बजे से 3.15 तक (दरबार हॉल)
करुणा एजारा पारिख के साथ उमर साकर की बातचीत
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग की प्रस्तुति

आई बिलीव इन बुक्स
दोपहर 3.30 बजे से 4.15 तक (फ्रंट लॉन)
मेघना पंत के साथ सोनाली बेन्द्रे बहल की बातचीत


– क्रॉसवर्ड
दोपहर 3.30 बजे से 4.15 तक (मुगल टैंट)
अनिंदिता घोष के साथ जोनाथन फ्रेंजन की बातचीत

– चूजन
दोपहर 3.30 बजे से 4.15 तक (दरबार हॉल)
रानू भट्टाचार्य के साथ सुयश दासगुप्ता व अर्श्या गौड़ की बातचीत्


हैलो डार्लिंग ! —
दोपहर 4.30 बजे से 5.15 तक (फ्रंट लॉन)
सिद्धार्थ धनवंत सांघवी के साथ रूपर्ट एवरेट की बातचीत
– द प्रोमिस
दोपहर 4.30 बजे से 5.15 तक (मुगल टैंट)
माया जसनॉफ के साथ डेमन गलगुट की बातचीत

– रॉक-अ-बाय बेबी- द मिस्ट्रीज ऑफ मदरिंग
दोपहर 4.30 बजे से 5.15 तक (दरबार हॉल)
सुप्रिया द्रविड़ के साथ हिमानी डालमिया, नेहा भट्ट व दुर्गा शक्ति नागपाल की बातचीत

Hindi News / Jaipur / JLF: आज होंगे 15 सेशन, साहित्य, कला , सिनेमा पर होगी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो