जेएलएफ के दौरान पत्रिका डिजिटल से जुड़ें
आपकी साहित्य में रुचि है और आप जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जा रहे हैं तो पत्रिका डिजिटल आपको दे रहा है लिटरेचर रिपोर्टर बनने का अवसर। पत्रिका लिटरेचर रिपोर्टर के रूप में आप अपनी रुचि के सत्र, साहित्यकारों के इंटरव्यू, बुक रिव्यू जैसी जानकारी रिपोर्ट कर सकते हैं। साथ में फोटो, वीडियो और रील्स भी शेयर कर सकते हैं। आपको पत्रिका डिजिटल टीम गाइड करेगी।
चयन के लिए करें वॉट्सऐप
चयन के लिए अपना नाम, प्रोफाइल, शहर, मोबाइल नंबर, अपनी फोटो और साहित्यिक रेफरेंस (आपने कोई बुक लिखी है या पुरस्कार जीता है तो उसका संक्षिप्त विवरण) के साथ मोबाइल नंबर 9057531600 पर वॉट्सऐप करें। पत्रिका डिजिटल टीम आपसे संपर्क करेगी।
ये होंगे आकर्षण का केन्द्र
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में गुलजार बाल-ओ-पर: द बिटिंग हर्ट ऑफ पोएट्री और गुलजार सा’ब विषयों पर महफिल सजाएंगे। वहीं, संभवी ठाकुर आई स्पे: इंडिजेनुस आर्ट, शर्मिष्ठा मुखर्जी प्रनब माई फादर: ए डॉटर रिमेंबर्स, शशि थरूर एफोरिज्म फॉर ऑवर ऐज, द ग्रेट डिफिएंस: हाउ द वर्ल्ड टूक ऑन द ब्रिटिश एम्पाएर, शिवानी सिबल स्टाइल एंड सब्सटेंस, सियासत, रघुनाथ मासेलकर शपिंग द फ्यूचर: रिमेकिंग इंडिया, रघुराम सी राजन ब्रेकिंग द मोल्ड, अल्बर्ट रीड इंस्पाइरेशन टू क्रिएशन विषय पर चर्चा करेंगे। फेस्टिवल को लेकर जयपुराइट्स में उत्साह नजर आ रहा है।