वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ की लेखिका सागरिका घोष और पत्रकार नलिन मेहता की नई किताब ‘द न्यू बीजेपी: मोदी एंड द मेकिंग ऑफ द वल्र्ड लार्जेस्ट पॉलिटिकल पार्टीÓ पर उनसे चर्चा करेंगी मंदिरा नायर। 1971 में हुए भारत.पाकिस्तान युद्ध पर केन्द्रित किताब ‘ऑपरेशन एक्सÓ के लेखक भूतपूर्व नेवी ऑफिसर कैप्टेन एमएनआर सामंत और संदीप उन्नीथन के साथ इतिहासकार कॉमोडोर श्रीकांत बी केंसुर संवाद करेंगे। पुरस्कृत फिल्मकार विनोद कापरी की किताब ‘1232 किलोमीटर’ एक ऐसे ही सफर का दस्तावेज है, जिसमें फिल्मकार ने अप्रवसी मजदूरों के साथ उनके घर तक का सफर तय किया। लेखिका पूजा चंगोइवाला की ‘होमबाउंड’ एक ऐसे परिवार की दृढ़ता की कहानी कहती है, जिसने अमानवीय परिस्थितियों का सामना किया। इन दोनों से लेखक चिन्मय तुम्बे साधारण लोगों द्वारा झेली गई असाधारण परिस्थितियों पर प्रकाश डालेंगे।
हिंदी साहित्य को समझने का होगा प्रयास
एक सत्र में डॉक्टर,कवि परीक्षित सिंह और लेखक मकरंद आर.परांजपे, लेखिका मालाश्री लाल के साथ संवाद में औरोबिन्दो के दर्शन और उनकी आंतरिक खोज की पड़ताल करेंगे। महान साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर और सुभद्राकुमारी चौहान का लेखन आदर्श और ओजस्व का प्रतिबिम्ब है स्वतन्त्रतापूर्व दिनकर की देशप्रेम से सजी कविताएं। लेखक कवि और संगीतज्ञ यतीन्द्र मिश्र और स्कॉलर लेखक अकादमिक और इतिहासकार त्रिपुरदमन सिंह इन दो महान रचनाकारों की विरासत पर बात करते हुए देशभक्ति की जड़ों में जाएंगे और हिंदी साहित्य को समझने का प्रयास करेंगे।