scriptElections 2024 : ईवीएम पर उठाते हैं सवाल, फिर भी 3 हजार जगह टेस्टिंग के समय नहीं पहुंचे पोलिंग एजेंट | Elections 2024: Questions are raised on EVMs, yet polling agents did not reach 3 thousand places during testing | Patrika News
जयपुर

Elections 2024 : ईवीएम पर उठाते हैं सवाल, फिर भी 3 हजार जगह टेस्टिंग के समय नहीं पहुंचे पोलिंग एजेंट

बांसवाड़ा सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 200 से अधिक रही, वहीं बाड़मेर सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 50 से नीचे रही। ऐसे मतदान केन्द्रों की सबसे कम संख्या बाड़मेर में रही, वहां 20 ही मतदान केन्द्रों पर बिना पोलिंग एजेंट के मॉक पोल कर ईवीएम टेस्टिंग की गई।

जयपुरMay 06, 2024 / 01:43 pm

जमील खान

Rajasthan Samachar : जयपुर. ईवीएम की विश्वसनीयता पर राजनीतिक दल बार-बार सवाल उठाते हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले मॉक पोल के समय प्रदेश में 3 हजार से अधिक जगह कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा। मतदान दलों ने ही प्रत्याशियों को समान वोट डालकर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की। बांसवाड़ा में प्रदेश में बंपर मतदान कर मतदाताओं ने सक्रियता दिखाई, लेकिन यहां 252 मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल के समय कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा।
बांसवाड़ा सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 200 से अधिक रही, वहीं बाड़मेर सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या 50 से नीचे रही। ऐसे मतदान केन्द्रों की सबसे कम संख्या बाड़मेर में रही, वहां 20 ही मतदान केन्द्रों पर बिना पोलिंग एजेंट के मॉक पोल कर ईवीएम टेस्टिंग की गई।
‘प्रयास रहता है कि मॉक पोल के समय एजेंट पहुंचे, लेकिन कई बार परिस्थितिवश नहीं पहुंच पाते। आगे से मॉक पोल के समय हमारा एजेंट रहे इस पर विचार किया, लेकिन बीजेपी का पन्ना प्रमुख भी नहीं पहुंचना गंभीर।’ जसवंत गुर्जर, महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस
‘इन मतदान केन्द्रों की संख्या कुल मतदान केन्द्रों का 5-6 फीसदी है। पार्टी ने लगातार निगरानी की और 7 बजे मतदान के समय सब जगह हमारे पोलिंग पहुंच गए। पार्टी चुनाव को गंभीरता से लेती है, ऐसे में आगे से इस ओर भी ध्यान देंगे कि मॉक पोल के समय पोलिंग एजेंट मौजूद रहे।’ लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रवक्ता, भाजपा
मॉक पोल के समय यहां पोलिंग एजेंट नहीं
चुनाव बूथ बिना एजेंट वाले बूथ
लोस. 2024 53128 3070

विस. 2023 51765 3077

लोस. 2019 51965 2944

सबसे ज्यादा क्षेत्र बूथ
बांसवाड़ा 252
अजमेर 233

भरतपुर 220

करौली-धौलपुर 220

उदयुपर 218

सबसे कम क्षेत्र बूथ
बाड़मेर 20

चूरू 26

सीकर 28

जालोर 47
भीलवाड़ा 50

Hindi News/ Jaipur / Elections 2024 : ईवीएम पर उठाते हैं सवाल, फिर भी 3 हजार जगह टेस्टिंग के समय नहीं पहुंचे पोलिंग एजेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो