scriptरैली के दौरान पुलिस और संविदा नर्सेजकर्मियों में झड़प,17 नर्सेज शांतिभंग में गिरफ्तार | Clash between police and contract nurses during rally, nurses arrested | Patrika News
जयपुर

रैली के दौरान पुलिस और संविदा नर्सेजकर्मियों में झड़प,17 नर्सेज शांतिभंग में गिरफ्तार

17 संविदा कार्मिकों को पुलिस ने सीआरपीसी 151 की धारा में गिरफ्तार किया

जयपुरNov 22, 2022 / 10:47 am

HIMANSHU SHARMA

Clash between police and contract nurses during rally, nurses arrested

Clash between police and contract nurses during rally, nurses arrested

राजस्थान नर्सेज़ संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण नर्सेज सिविल लाइन्स मुख्यमंत्री से मिलने की लिए शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से मरीजों की दिन रात सेवा करने वाले इन नर्सेज पर इस तरह से लाठियां बरसाने की घटना का सभी नर्सेज संगठन विरोध करते हैं।

हमारी मांग है कि गिरफ्तार कार्मिकों को तुरंत रिहा कर उन पर लगाया गया मुकदमा वापस लिया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं नर्सिंग ऑफ़िसर भर्ती में 1289 की जगह 3940 और मेडिकल शिक्षा के 2001 पदों को जोड़कर 7 हजार पदों पर भर्ती की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि राज्य सरकार की संविदा नीति को लेकर बेरोजगारों ने विरोध तेज कर दिया है। संविदाकर्मियों को नियमित करने के मुद्दें को लेकर संविदा कर्मचारी सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे हैं।

https://youtu.be/A3Ypcmmi70I

Hindi News/ Jaipur / रैली के दौरान पुलिस और संविदा नर्सेजकर्मियों में झड़प,17 नर्सेज शांतिभंग में गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो