scriptकार्रवाई: दो अवैध इमारतों को किया सील, तीन कॉलोनियाें पर भी चला पीला पंजा | Patrika News
जयपुर

कार्रवाई: दो अवैध इमारतों को किया सील, तीन कॉलोनियाें पर भी चला पीला पंजा

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को कार्रवाई कर दो अवैध इमारतों को सील कर दिया। इसके अलावा अवैध रूप से विकसित की जा रहीं तीन कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया।

जयपुरMay 09, 2024 / 05:03 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को पॉश इलाके में दो अवैध इमारतों को सील किया। आदिनाथ नगर में व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माणाधीन इमारत को सील किया।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बेसमेंट के अलावा मौके पर चार मंजिला निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के दौरान इमारत के प्रवेश और निकास द्वार पर ईंटों की दीवार खड़ी कर निर्माण को सील कर दिया। इसके अलावा लाल बहादुर नगर में निर्माणाधीन चार मंजिला निर्माण को भी सील किया।
तीन अवैध कॉलोनी भी की ध्वस्त
-सांगानेर के भाटेड़ में पांच बीघा में पवन वाटिका और ग्राम वाटिका सूरजपुरा में तीन बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रहीं सालासर धाम कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
-ग्राम कल्लावाला में 13 बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही रघुनंदन एन्क्लेव नाम से कॉलोनी को भी प्रवर्तन शाखा ने ध्वस्त किया।

Hindi News/ Jaipur / कार्रवाई: दो अवैध इमारतों को किया सील, तीन कॉलोनियाें पर भी चला पीला पंजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो