scriptAkshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खरीदें सस्ता सोना, ऑफर केवल 12 मई तक | Akshaya Tritiya 2024: You will get up to 25% discount on buying gold and silver | Patrika News
इंदौर

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खरीदें सस्ता सोना, ऑफर केवल 12 मई तक

Akshaya Tritiya 2024: डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 100 प्रतिशत तक की छूट ऑफर

इंदौरMay 05, 2024 / 10:02 am

Ashtha Awasthi

Akshaya Tritiya 2024
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन बहुत से लोग सोना-चांदी खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अक्षय तृतीया एवं शादी के मांगलिक अवसर पर वामन हरि पेठे गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी मेकिंग चार्जेज पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 100 प्रतिशत तक की छूट ऑफर दे रहा है। यह ऑफर 12 मई तक है।
हरी पेठे ज्वेलर्स एक प्रसिद्ध नाम, जहां क्वालिटी और ग्राहकों का विश्वास ही सर्वोपरि रहता है। शादी के मांगलिक सीजन में वामन हरि पेठे डायमंड ज्वेलरी में काफी कम कीमतों में लाइट वेटेड डायमंड ज्वेलरी की शानदार श्रृंखला लाए हैं, साथ ही सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आभूषणों में भी आकर्षक व कम दामों की कलात्मक सोने आभूषणों की श्रृंखला उपलब्ध है।
शोरूम के मैनेजर सचिन सदावर्ते ने बताया, वामन हरी पेठे ज्वेलर्स वर्षों पुरानी संस्था होने के साथ ग्राहकों का विश्वास एवं सोने की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है और समय-समय पर ग्राहकों के लिए आकर्षक न्यू कलेक्शन के साथ फायदे के ऑफर लाता है। इसलिए ग्राहक शोरूम आकर, गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी मेङ्क्षकग चार्जेस पर 25 प्रतिशत तक की छूट एवं डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 100 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठाएं।

क्या हैं सोने के रेट

बता दें कि 22 कैरेट के सोने में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ यह 65,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं 24 कैरेट के सोने में 540 रुपये की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ इसकी कीमत 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं बात अगर 18 कैरेट के सोने की करें तो इसमें 410 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ 18 कैरेट के सोने की कीमत 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसकी कीमत 83,500 रुपये प्रति किलो रही।

Hindi News/ Indore / Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खरीदें सस्ता सोना, ऑफर केवल 12 मई तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो