scriptSide effects of Covishield : AstraZeneca ने कोविड-19 वैक्सीन को वापस मंगाया | Side effects of Covishield: AstraZeneca recalls Covid-19 vaccine | Patrika News
स्वास्थ्य

Side effects of Covishield : AstraZeneca ने कोविड-19 वैक्सीन को वापस मंगाया

Side effects of Covishield : अस्ट्राजेनेका कंपनी ने दुनियाभर में अपने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) को वापस मंगवा लिया है। यह फैसला कंपनी द्वारा ब्रिटेन की अदालत में दुर्लभ खून के थक्के जमने के साइड इफ़ेक्ट (Blood clotting side effect) की बात स्वीकार करने के कुछ महीनों बाद आया है।

जयपुरMay 08, 2024 / 11:13 am

Manoj Kumar

AstraZeneca Ends Global Rollout of Covid Vaccine

AstraZeneca Ends Global Rollout of Covid Vaccine

Side effects of Covishield : अस्ट्राजेनेका कंपनी ने दुनियाभर में अपने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) को वापस मंगवा लिया है। यह फैसला कंपनी द्वारा ब्रिटेन की अदालत में दुर्लभ खून के थक्के जमने के साइड इफ़ेक्ट (Blood clotting side effect) की बात स्वीकार करने के कुछ महीनों बाद आया है।
कंपनी ने अपने कोविड वैक्सीन की मार्केटिंग की इजाजत को वापस ले लिया है। इस वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वैक्ज़वीरिया के नाम से जाना जाता है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अब यूरोपीय संघ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक सिंड्रोम एक दुर्लभ साइड इफ़ेक्ट

हालांकि कंपनी ने वैक्सीन को वापस लेने के लिए 5 मार्च को ही अर्जी दी थी, लेकिन यह मंगलवार से लागू हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि AstraZeneca को यह स्वीकार करना पड़ा है कि इसकी वैक्सीन बहुत ही कम मामलों में टीटीएस का कारण बन सकती है। टीटीएस यानी थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक सिंड्रोम एक दुर्लभ साइड इफ़ेक्ट है, जिससे शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है। ब्रिटेन में टीटीएस से अब तक कम से कम 81 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से बीमार हुए हैं।
Covid Vaccine
Covid Vaccine
ब्रिटिश-स्वीडिश दवा कंपनी पर ब्रिटेन के हाईकोर्ट में 50 से ज्यादा लोगों ने मुकदमा भी किया है। इनमें टीटीएस से बीमार हुए लोग और उनके परिवार वाले शामिल हैं।

हालांकि, AstraZeneca का कहना है कि वैक्सीन को “कमर्शियल कारणों” से वापस लिया जा रहा है और इसका कोर्ट केस से कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी का कहना है कि कोविड के नए वैरिएंट आने के बाद कई नई वैक्सीन बन चुकी हैं, जिससे अस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की मांग कम हो गई है। इसलिए कंपनी ने वैक्सीन का निर्माण और सप्लाई बंद कर दी है।

Hindi News/ Health / Side effects of Covishield : AstraZeneca ने कोविड-19 वैक्सीन को वापस मंगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो