अब Whatsapp पर कीजिए free मोबाइल कॉल्स!
वॉयस कॉल फीचर में दिए हैं 4 बटन
मुफ्त मैसेज के लिए दुनियाभर में पॉपुलर व्हाट्सएप अब अपनी पहुंच को और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर चुका है। व्हाट्सएप की एंड्रॉयड पर वॉयस कॉलिंग सर्विस की हाल ही लीक हुई तस्वीरों ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि जल्द ही व्हाट्सएप से वॉयस कॉल की सुविधा मिलने वाली है। व्हाट्सएप की यह कॉल सुविधा ऎसे इलाकों में भी काम करेगी जहां नेटवर्क बहुत कमजोर है या फिर ऎज श्रेणी की कवरेज ही उपलब्ध है। व्हाट्सएप यह सुविधा वीचैट, लाइन, हाइक और वाइबर जैसे मैसेजिंए एप्स को चुनौती देने के लिए लेकर आ रहा है।
4 बटन होंगे वॉयस कॉल फीचर में-
व्हाट्वएप एंड्रॉयड फोन पर वॉयस कॉलिंग की हाल ही में लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक इसमें “फ्री वाइस कॉलिंग” नाम से एक बटन दिया जा रहा है। इस बटन के तहत 4 नए बटन जोड़े जा रहे हैं जिनमें कॉल म्यूट, स्विच टू टैक्स्ट मैसेज, फोन के अनुसार कॉल स्पीकर पर लेने का बटन और होल्ड का बटन शामिल है। इसके अलावा यदि आप अपने फोन के व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट से कोई नंबर डॉयल करेंगे, तो व्हाट्सएप पर एक रंगीन आइकन दिखाई देगा जिसका मतलब होगा “कॉल हो रही है”।
Hindi News / Gadgets / Apps / अब Whatsapp पर कीजिए free मोबाइल कॉल्स!