scriptअवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक्शन, 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली व डंपर जब्त | Action against illegal gravel transportation, 3 tractor-trolley and dumper seized | Patrika News
धौलपुर

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक्शन, 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली व डंपर जब्त

– पुलिस ने एक आरोपित चालक किया गिरफ्तार

धौलपुर. चंबल की प्रतिबंधित बजरी के खिलाफ पुलिस एक्शन में है। थाना निहालगंज और मनियां थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए बजरी लदी तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियां और एक डंपर को जब्त किया है।

धौलपुरMay 02, 2024 / 06:56 pm

Naresh

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक्शन, 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली व डंपर जब्त Action against illegal gravel transportation, 3 tractor-trolley and dumper seized
– पुलिस ने एक आरोपित चालक किया गिरफ्तार

धौलपुर. चंबल की प्रतिबंधित बजरी के खिलाफ पुलिस एक्शन में है। थाना निहालगंज और मनियां थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए बजरी लदी तीन ट्रेक्टर-ट्रॉलियां और एक डंपर को जब्त किया है।
निहालगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक टे्रक्टर-ट्रॉली में अवैध चंबल बजरी भरी हुई है जो पुलिस लाइन की तरफ से हुण्डावाल रोड की तरफ आ रही है। सूचना पर एएसआई विष्णुदत्त मय कांस्टेबल सुरेन्द्र व दुष्यंत के साथ मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कराई। एक दौरान बजरी से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली आती दिखी, जिसे जाब्ते की मदद से रोक कर चालक भूरा पुत्र सोनेराम गुर्जर निवासी टीकाराम का अड्डा मजरा बीछिया थाना कोतवाली को पकड़ लिया। साथ ही बजरी लदी ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। इस बीच डीएसटी प्रभारी ने सूचना दी कि एक बजरी लदी ट्रेक्टर ट्रॉली ओडेला रोड से धौलपुर की तरफ आ रही है। पुलिस जाब्ते ने नाकाबंदी कर ट्रेक्टर चालक को रुकने का इशारा दिया लेकिन वह बजरी लदी ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडकऱ फरार हो गया। इसी तरह एक अन्य सूचना पर जिरौली फाटक की तरफ पहुंचे। यहां बजरी लदी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली आती दिखी। चालक को रोकने का इशारा दिया, जिस पर वह ट्रेक्टर-ट्रॉली छोडकऱ भाग निकला। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
हाइवे से पकड़ा बजरी लदा डंपर

उधर, मनियां थाना पुलिस ने नाकाबंदी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध बजरी लदे डंपर को पकड़ा है। जबकि चालक वाहन छोडकऱ भाग निकला। वाहन धौलपुर रजिस्ट्रेशन नम्बर का है जिसे पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज किया है।

Home / Dholpur / अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एक्शन, 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली व डंपर जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो