scriptKKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा | IPL 2024 Points Table KKR on top CSk made to 4th place LSG sliped to 5th | Patrika News
क्रिकेट

KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा

आईपीएल 2024 में कोलकाता की 8वीं जीत थी। इसी के साथ उनके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 09:02 am

Siddharth Rai

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कल यानि रविवार को डबल हेडर खेले गए। इसके तहत पहला मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। वहीं दूसरा मैच दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इन दोनों मुकाबलों के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है।

पहले मुक़ाबले चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में केकेआर ने 98 रनों से बड़ी जीत दर्ज़ की। यह आईपीएल 2024 में कोलकाता की 8वीं जीत थी। इसी के साथ उनके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं और वह राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान के भी 16 अंक हैं लेकिन केकेआर का नेट रनरेट +1.453 है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स एक स्थान नीचे खिसककर पांचवे नंबर पर आ गया है। लखनऊ के 11 मैच में 12 अंक हैं।

लखनऊ की हार से चेन्नई को फायदा हुआ है। चेन्नई पंजाब को हराने के बाद चौथे स्थान पर आ गई थी। लेकिन लखनऊ की हार के बाद उसे एक स्थान का और फायदा हुआ है। चेन्नई ने अबतक 11 मैचों में में से छह में जीत हासिल की है और 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। चेन्नई का नेट रन रेट +0.700 है। उनके अलावा सनराइजर्स (SRH) के 10 मैच में 12 और लखनऊ के भी 11 मैच में 12 अंक हैं। लेकिन सनराइजर्स का बेट रन रेट +0.072 और लखनऊ का नेट रनरेट -0.371 है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप-4 में एंट्री; LSG की हार से इन टीमों को फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो