scriptMonsoon Update 2024 : मानसून से पहले इन जिलों में 9 से 12 मई तक होगी झमाझम बारिश, जानें पूरा अपडेट | Monsoon Update 2024 there will be heavy rain in these districts from 9 to 12 May know complete weather update | Patrika News
भोपाल

Monsoon Update 2024 : मानसून से पहले इन जिलों में 9 से 12 मई तक होगी झमाझम बारिश, जानें पूरा अपडेट

Monsoon Update 2024 : एमपी में गर्मी के साथ बारिश का दौर भी शुरू है। आज राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

भोपालMay 10, 2024 / 08:21 pm

Himanshu Singh

monsoon update 2024
मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है तो बारिश का दौर भी जारी है। एमपी में इस समय दो प्रकार का मौसम एक्टिव है। आज दोपहर राजधानी भोपाल सतना, मैहर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। मौसम वैज्ञनिकों की मानें तो अगले 4 दिनों में कहीं बारिश, तो कहीं तूफान, तो कहीं लू चलने की संभावना है।

9 से 12 मई तक कैसा रहेगा मौसम

  • 9 मई को मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर और दमोह में लू चलेगी। हालांकि, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 9 मई को हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, डिंडोरी, अनुपपुर, सीधी और सिंगरौली में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है।
  • 10 मई को श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, हरदा, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल छाए रहने के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
  • 11 मई को टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में बादल छाए रहेंगे।
  • 12 मई को छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, सतना में बादल छाए रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Weather Updates : चौथे चरण के मतदान के दौरान होगी झमाझम बारिश, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Hindi News/ Bhopal / Monsoon Update 2024 : मानसून से पहले इन जिलों में 9 से 12 मई तक होगी झमाझम बारिश, जानें पूरा अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो