scriptबड़ी खबर : राजस्थान के मेडिकल स्टोरों पर डॉक्टर की पर्ची के बिना बिक रही नशे की दवा, इन 8 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित | Big news: Be careful! Drugs are being sold in medical stores of Rajasthan, licenses of these 8 medical stores have been suspended | Patrika News
भीलवाड़ा

बड़ी खबर : राजस्थान के मेडिकल स्टोरों पर डॉक्टर की पर्ची के बिना बिक रही नशे की दवा, इन 8 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित

License Suspended : राजस्थान में औषधि नियंत्रण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलम्बित कर दिए हैं। इन पर डॉक्टर की पर्ची के बिना नशे की दवा बेचने का आरोप है।

भीलवाड़ाMay 01, 2024 / 09:52 am

Supriya Rani

भीलवाड़ा. औषधि नियंत्रण विभाग ने 8 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलम्बित कर दिए। इन पर डॉक्टर की पर्ची के बिना नशे की दवा बेचने का आरोप है। सहायक औषधि नियंत्रक महेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में हाल में चलाए अभियान के दौरान करीब डेढ दर्जन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इनकी जांच में कई खामियां सामने आई। मेडिकल स्टोर पर नशे की दवा के बेचान के अलावा विवरण, खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड नहीं था। ऐसे में आठ स्टोर का 10 से 30 दिन तक लाइसेंस निलम्बित कर दिया। इस अवधि के दौरान संचालक अपने मेडिकल स्टोर नहीं खोल सकेंगे।

इन स्टोरों का 10 से 30 दिन तक लाइसेंस निलंबित

यूएमबी मेडिकल स्टोर (मांडल)- 30 दिन

बजरंग मेडिकल स्टोर (गंगापुर) – 25 दिन

अजय मेडिकल्स, सेवा सदन रोड (भीलवाड़ा) – 20 दिन
देवनारायण मेडिकल स्टोर (सुवाणा)- 10 दिन

श्रीराधे गोविंद मेडिकल, बापूनगर (भीलवाड़ा)- 10 दिन

लखन मेडिकल एंड कांस्मेटिक स्टोर (गंगापुर)- 10 दिन

लवकुश मेडिकल स्टोर, सुभाषनगर (भीलवाड़ा)- 15 दिन

जीएच मेडिकल स्टोर, हलेड रोड (भीलवाड़ा)- 15 दिन

Hindi News/ Bhilwara / बड़ी खबर : राजस्थान के मेडिकल स्टोरों पर डॉक्टर की पर्ची के बिना बिक रही नशे की दवा, इन 8 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो