scriptलोकसभा चुनाव के बीच बढ़ी कार की डिमांड, Hundai-Tata-Toyota से ज्यादा इस कंपनी ने बेच डाली गाड़ियां | Demand for cars increased during the Lok Sabha elections, this company sold more cars than Hyundai-Tata-Toyota | Patrika News
राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के बीच बढ़ी कार की डिमांड, Hundai-Tata-Toyota से ज्यादा इस कंपनी ने बेच डाली गाड़ियां

Top Selling Cars: कारों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 53.5 फीसदी हुई , अप्रेल में कारों की बिक्री 1.76 फीसदी बढ़ी

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 08:06 am

Anish Shekhar

Top Selling Cars: आम चुनाव और छोटी कारों की मांग में कमी के कारण अप्रैल, 2024 में कारों की बिक्री की रफ्तार सुस्त पड़ी है। अप्रैल में देशभर में कुल 3,38,341 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में 3,32,468 कारों की बिक्री हुई थी। यानी सालाना आधार पर कारों की बिक्री केवल 1.76% बढ़ी। हालांकि एसयूवी की बिक्री सालाना आधार पर 15% बढक़र अप्रेल में 1,81,044 यूनिट पहुंच गई। इस वजह से कुल कारों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढक़र 53.5त्न हो गई। मार्च में इलेक्ट्रिक कारों के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में बड़ी गिरावट आई। अप्रेल में 64,013 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके, जबकि मार्च में 1.36 लाख से अधिक ई-दोपहिया वाहन बिके थे।

फेम का 90% पैसा खर्च

फेम सब्सिडी योजना के तहत 31 मार्च 2024 तक इस स्कीम के लिए रखे गए कुल 11,500 करोड़ रुपए में से 90% से भी ज्यादा यानी 10,253 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। यह स्कीम 5 साल के लिए चलाई गई थी, जिसका मकसद इलेक्ट्रिक गाडिय़ों को बढ़ावा देना था। पिछले 5 साल में इस स्कीम के तहत 15 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को मदद दी गई।

किसने बेची कितनी कारें

मारुति 1,37,952
हुंडई 50,201
टाटा मोटर्स 47,982
टोयोटा 20,494
एमजी मोटर्स 4485
होंडा कार्स 4351

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री

ओला इलेक्ट्रिक 33,062
बजाज 7515
टीवीएस मोटर्स 7653
एथर एनर्जी 4502

Home / National News / लोकसभा चुनाव के बीच बढ़ी कार की डिमांड, Hundai-Tata-Toyota से ज्यादा इस कंपनी ने बेच डाली गाड़ियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो