scriptथर्ड जेंडर ने भी नहीं दिखाई मतदान में रुचि | Patrika News
सवाई माधोपुर

थर्ड जेंडर ने भी नहीं दिखाई मतदान में रुचि

लोकतंत्र के महापर्व में थर्ड जेंडर मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील गई थी। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस श्रेणी के नौ मतदाता थे। जिनको अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मतदान के बाद जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो चारों विधानसभा क्षेत्र में केवल तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी के किसी मतदाता ने वोट नहीं डाला।

सवाई माधोपुरApr 30, 2024 / 11:33 am

Subhash Mishra

लोकतंत्र के महापर्व में थर्ड जेंडर मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील गई थी। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस श्रेणी के नौ मतदाता थे। जिनको अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मतदान के बाद जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो चारों विधानसभा क्षेत्र में केवल तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी के किसी मतदाता ने वोट नहीं डाला।


-मतदान करने में थर्ड जेंडर भी रहे पीछे

  • जिले में महज तीन थर्डजेंडर मतदाताओं ने ही बूथों पर डाला वोट
    सवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन की ओर से ट्रांसजेंडर्स को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए भले ही खूब प्रयास किए हो मगर लोकसभा चुनाव में सरकारी प्रयास भी पूरी तरह से विफल रहे। मताधिकार का प्रयोग करने में थर्ड जेंडर मतदाता भी पीछे रहे। इस बार लोकसभा चुनाव में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से महज तीन ही ट्रांसजेंडर्स ने बूथों पर मतदान किया।
    ट्रांसजेंडर्स को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में बुलाया था और सभी को माला पहनाकर मतदान करने की शपथ दिलाई थी। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति समझाया भी गया था लेकिन मतदान दिवस के दिन नतीजा इसके विपरित रहा। नौ में से तीन थर्डजेंडर्स को छोडकऱ कोई भी बूथों पर मतदान करने नहीं पहुंचा।
    सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही नहीं पहुंचे थर्ड जेंडर
    जिला प्रशासन व स्वीप अधिकारियों ने सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम व गतिविधियां चलाकर मतदाताओं को जागरुक करने के भरकस प्रयास किए। विशेषकर थर्डजेंडर के लिए को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए। लेकिन सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच में से केवल एक ही थर्डजेंडर बूथ पर मतदान करने पहुंचा। शेष चार थर्डजेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। इसके बाद गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में भी तीन में से केवल एक ही थर्डजेंडर ने अपने मत का प्रयोग किया।
    प्रशासन की अपील नहीं लाई रंग
    उधर, लोकतंत्र के महापर्व में थर्ड जेंडर मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील गई थी। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस श्रेणी के नौ मतदाता थे। जिनको अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मतदान के बाद जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो चारों विधानसभा क्षेत्र में केवल तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र में इस श्रेणी के किसी मतदाता ने वोट नहीं डाला।
विधानसभा वार थर्डजेंडर मतदाता की स्थिति…
विधानसभा कुल थर्डजेंडर मतदान किया
गंगापुरसिटी 3 1
बामनवास 1 1
सवाईमाधोपुर 5 1
खण्डार 0 0
कुल 9 3
सवाईमाधोपुर. लोकसभा चुनाव से पहले कलक्ट्रेट में थर्डजेंडर्स को माला पहनाकर मतदान करने की शपथ दिलाते अधिकारी(फाइल फोटो)

Hindi News/ Sawai Madhopur / थर्ड जेंडर ने भी नहीं दिखाई मतदान में रुचि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो