scriptशादी के दिन हुए बेहोश, लालच में दिया था पहला शॉट, एक बीमारी ने सब कुछ किया खत्म, पहचाना कौन? | rishi kapoor death anniversary today actor marriage with neetu kapoor first film and died due to cancer | Patrika News
बॉलीवुड

शादी के दिन हुए बेहोश, लालच में दिया था पहला शॉट, एक बीमारी ने सब कुछ किया खत्म, पहचाना कौन?

Rishi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋषि कपूर ने चार साल पहले आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आइए आपको एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं।

मुंबईApr 30, 2024 / 10:47 am

Gausiya Bano

rishi kapoor death anniversary

ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सरी आज

Rishi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें एक्टर के जबरदस्त किरदारों के जरिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। आज एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

3 साल की उम्र में चॉकलेट के लालच में दिया था पहला शॉट

ऋषि कपूर ने 3 साल की उम्र में सबसे पहला शॉट दिया था। वह राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के सॉन्ग ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में दूसरे छोटे बच्चों के साथ बारिश में चलते हुए नजर आए थे। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने चॉकलेट के लालच में वह शॉट दिया था। इसके बाद ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ में काम किया था। इसके लिए एक्टर को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

यह भी पढ़ें

Irrfan Khan Death Anniversary: ओटीटी पर मौजूद हैं इरफान खान की ये 5 फिल्में, इस हफ्ते जरूर देखें


रोमांटिक रोल के लिए फेमस थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने 80 के दशक में कई रोमांटिक हिट मूवीज दी। इससे उनकी पहचान रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई थी। उन्हें रोमांस का किंग कहा जाता था। ऋषि कपूर ने ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘चांदनी’, ‘दीवाना’, ‘बोल राधा बोल’, ‘हिना’, ‘कभी कभी’, ‘सरगम’, ‘साजन की बाहों में’, ‘बदलते रिश्ते’ और ‘याराना’ जैसी कई रोमांटिक फिल्में की थी।

ऋषि कपूर का नाम ‘चिंटू’ कैसे पड़ा?

ऋषि कपूर का निक नेम ‘चिंटू’ था। इस पर एक बार एक्टर ने बताया था, “जब मैं पैदा हुआ था तब मेरे बड़े भाई रणधीर कपूर ने स्कूल में एक कविता सीखी थी। वो थी, छोटे चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ, जहां जाएं चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ। इस तरह से ऋषि कपूर के बड़े भाई ने उन्हें चिंटू बुलाना शुरू कर दिया था।”

ऋषि कपूर शादी के दिन हो गए थे बेहोश

ऋषि कपूर का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ था, फिर उन्होंने 1980 में शादी कर ली थी। हालांकि, ऋषि कपूर अपनी शादी वाले दिन बेहोश हो गए थे। दरअसल, ऋषि कपूर अपने आसपास मौजूद भीड़ को देखकर इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें चक्कर आ गए थे।

यह भी पढ़ें

इरफान खान के अलावा इन दिग्गज बॉलीवुड सितारों का भी कैंसर से हो चुका है निधन, देखें लिस्ट


कैंसर से हुआ था ऋषि कपूर का निधन

ऋषि कपूर को ल्यूकीमिया यानी ब्लड कैंसर हो गया था। उन्होंने इसका इलाज भी करवाया, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 30 अप्रैल, 2020 की सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गई।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / शादी के दिन हुए बेहोश, लालच में दिया था पहला शॉट, एक बीमारी ने सब कुछ किया खत्म, पहचाना कौन?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो